हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अपने सुपरहिट गाने ‘मनाली ट्रांस’ पर परफॉर्म करती नजर आईं। उनकी इस धमाकेदार परफॉर्म का वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में व्हाइट कलर के सिमरी आउटफिट में नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अपनी जादुई आवाज से वहाँ उमड़ी फैंस की भीड़ को अपना दीवाना बना रही हैं। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को उनके एक फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। सिंगर के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
- एक के बाद एक कलाकारों के घर पर NCB का छापा, अब कॉमेडियन भारती सिंह के घर की बारी।
- मिलेगा शानदार मौका शाहरुख खान के बंगले पर रुकने का, जानिए कैसे?
बता दें कि नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) हाल ही में राइजिंग स्टार फेम रोहनप्रीत सिंह के संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधी हैं और इन दिनों वे दुबई में अपना हनीमून एंजॉय कर रही हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज वे लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का सॉन्ग “नेहू दा व्याह” भी रिलीज हुआ था, जिसमें उनकी जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था।