खबर है कि Paytm ऐप को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। कंपनी पर नियमों को तोड़ने के आरोप लगाए गए हैं।
Paytm ऐप, जिसे पैसों के लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जाता था, अब गूगल प्ले स्टोर से हट चुका है। यदि आप भी Paytm ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से रिमूव होने पर आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि प्ले स्टोर पर Paytm के अन्य ऐप्स अभी मौजूद हैं।
Paytm का ऑफिशियल ट्वीट
Paytm के गूगल प्ले स्टोर से हटने की जानकारी देते हुए Paytm ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “कुछ समय के लिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड और अपडेट के लिए एवेलेबल नहीं होगा। लेकिन हम बहुत जल्द वापसी करेंगे। आपका पैसा हमारे पास पूरी तरह से सेफ है और आप जल्द ही इसे उपयोग भी कर पाएंगे”।
सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से हटा है Paytm
मालूम है की Paytm को केवल गूगल ने ही अपने प्ले स्टोर से रिमूव किया है जबकि यह एप्पल प्ले स्टोर पर अभी भी मौजूद हैं। हालांकि, जिन यूजर्स के पास यह पहले से डाउनलोड है, वे अभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
- पब्जी(PUBG) गेम के दीवानों के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है भारत में वापसी
- अक्षय कुमार ला रहे हैं PUBG का रीप्लेसमेंट FAU-G, आत्मनिर्भर भारत अभियान को करेंगे सपोर्ट
दरअसल, हाल ही में Paytm की ओर से एक फैंटसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया था, जिसके बाद गूगल ने इन दोनों ऐप को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया। गूगल ने कहा, “हम ऐसी किसी भी ऐप को, जिसमें स्पोर्ट्स पर सट्टा लगाने की सुविधा दी जाती हो, अपने प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं देते। यह हमारी पॉलिसीज़ के खिलाफ है और इसका बार-बार उल्लंघन करने पर डेवलपर का अकाउंट खत्म किया जा सकता है”।