आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सरकार ने कमर कस ली है और इसी के तहत 23 अक्टूबर से बिहार में रैलियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी 12 दिन में 12 रैलियां करेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान पीएम मोदी(PM Narendra Modi) के साथ हर रैली में जेडीयू सुप्रीमों नीतिश कुमार(Nitish Kumar) मंच साझा करते नज़र आएंगे।
23 अक्टूबर शुरु होगा रैली का सिलसिला


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Election) के तहत एनडीए ने चुनाव प्रचार जोरों शोरों से शुरु कर दिया है। कोरोना महामारी के कारण पहले नीतिश कुमार(Nitish kumar) केवल वर्चुएल रैली से लोगों से मुखातिब हो रहे थे लेकिन अब उन्होंने जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित करना शुरु कर दिया है। वहीं बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। 23 अक्टूबर से पीएम मोदी खुद बिहार के अखाड़े में अपना डंका बजाएंगे।
यह भी पढ़े
- चुनावी मैदान में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, बांकीपुर में पुष्पम प्रिया से होगा आमना-सामना
- दिल्ली की सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 400 मीटर तक कार ने घसीटा
सीटों के बंटवारे में मामले में इस बार भी बाजी जेडीयू ने मारी है। उसे चुनाव के लिए 122 सीटें मिली हैं जबकि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें से जेडीयू ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7 सीटें दी थीं, जबकि बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की VIP को 11 सीटें दी थीं।