सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मौत के मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक को न्यायिक हिरासत में लिया था। अरेस्ट होने के बाद से ही रिया के वकील लगातार उनकी बेल के लिए कोशिश कर रहे हैं जिसमें उन्हें एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई सेशन कोर्ट ने एक बार फिर से रिया सहित उनके भाई शौविक(Showik Chakraborty) और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बीस अक्टूबर तक बढ़ी दोनों भाई बहन की न्यायिक हिरासत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल में फंसी रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) और उनके भाई सहित अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत को मुंबई सेशन कोर्ट ने अब 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम ने रिया और शौविक को अरेस्ट किया था। इस मामले में विशेष एनडीपीसी कोर्ट ने एक बार फिर से दोनों की जामनत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। गौरतलब है कि, रिया और उनके भाई पर ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है। सुशांत केस में सीबीआई जांच के दौरान ड्रग्स का एंगल सामने आया था जिसके बाद एनसीबी ने इसकी कमान संभाली। एनसीबी की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि, रिया और शौविक मुंबई के कई बड़े ड्रग पेडलर के संपर्क में थे। दोनों ही सैमुअल मिरांडा के माध्यम से ड्रग्स मंगाकर सुशांत तक पहुंचाते थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(Narcotics Control Bureau) ने इस मामले में रिया, शौविक और मिरांडा सहित बीस लोगों को अरेस्ट किया है।
इससे पहले भी खारिज़ की जा चुकी है रिया की जमानत याचिका
ज्ञात हो कि, रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) की जमानत याचिका को इससे पहले भी ख़ारिज किया जा चुका है। रिया के साथ ही पांच अन्य लोगों ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खट खटाया था जहाँ से उन्हें निराशा हाथ लगी थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते 29 सितंबर को उनकी जमानत याचिका खारिज़ की है।
यह भी पढ़े
- विनोद खन्ना बर्थ एनिवर्सरी: एक्टर नहीं, ये बनना चाहते थे दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना
- आमिर खान ने किया अपने संघर्ष के दिनों को याद, बोले- मैं घर आकर रोता था…
कोर्ट में एनसीबी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, रिया(Rhea Chakraborty) और शौविक ड्रग सिंडिकेट चलते थे, रिया इल्लीगल ट्रैफिकिंग के साथ ही फाइनेंसिंग का भी काम करती है।