Sushant Singh Suicide Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला दिन पर दिन नया मोड़ लेता जा रहा है। सुशांत अपनी मौत के पीछे कई बड़े सवाल छोड़ गए हैं जिसने बॉलीवुड से लेकर राजैनितक जगत में भूकंप ला दिया है। इसी मामले के तहत उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) से लगातार पूछताछ चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार के बाद सोमवार को रिया समेत उनके भाई, पिता और मैनेजर से पूछताछ की और एक के बाद एक लगातार कई सवाल दागे। ईडी(ED) ने रिया की सारे ट्रांजैक्शन पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) की इनकम टैक्स रिटर्न्स की डिटेल मिली हैं। जिसमें उनकी एफडी से लेकर कंपनी शेयर को लेकर कई अहम बातें सामने आई हैं।
• 2017-18, 2018-19 वित्तीय वर्ष के ITR में रिया चक्रवर्ती की कमाई में अचानक बढ़ोतरी हुई, लेकिन सोर्स का पता नहीं था।
• अब ईडी इसी सोर्स ऑफ इनकम की जांच कर रही है, रिया ने कई जगह इन्वेस्ट किया है. जो कि उनकी कमाई से अधिक दिखा रहा है।
• वित्तीय वर्ष 2017-18 में रिया की कमाई करीब 18 लाख थी। (ये टैक्स कटौती का हिस्सा नहीं)
• वित्तीय वर्ष 2018-19 में भी रिया ने ITR में 18 लाख रुपये की कमाई दिखाई है।
• 2018 से 2019 के बीच में रिया के फिक्स एसेट 96 हजार से बढ़कर 9 लाख तक पहुंच गए।
• इतना ही नहीं रिया कुछ कंपनियों में शेयर होल्डर भी हैं. ईडी इसकी भी जांच कर रही है कि रिया ने 2017-18 में 34 लाख रुपये के शेयर कहां से खरीदे, जबकि कमाई 18 लाख ही है।
• रिया का शेयर होल्डर फंड 2017-18 में 34 लाख से 2018-19 में 42 लाख तक पहुंचा।
• इसके अलावा HDFC बैंक, ICICI बैंक में एफडी की भी जांच हो रही है।
• ITR में 2017-2019 के बीच किसी बड़ी ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं है।
बता दें कि सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को शिकायत सौंपी है। परिवार की ओर से आरोप लगाया गया था कि सुशांत के बैंक अकाउंट में से 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।
यह भी पढ़े
- सुशांत केस में सीबीआई जांच से नया मोड़, रिया चक्रवर्ती व अन्य 6 लोग पर लगे संगीन आरोप
- हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की कठिन साधना को पर्दे पर बखूबी दिखाती है बंदिश बैंडिट्स
इसके अलावा भी रिया(Rhea Chakraborty) पर फ्रॉड करने के इल्जाम की जांच चल रही जिसमें उनके परिवार वालों के शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी पुख्ता तौर पर सामने नहीं आया है और मामले से संबंधित अधिकारी इसकी जांच कर रहे।