इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में एक नाम जिसने सबको प्रभावित किया है वह है सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav)। मुंबई इंडियंस के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगल रहा है। तेजी से रन बनाने की बात हो या जल्दी विकेट गिरने के बाद पारी को संभालने की, क्रीज पर अगर सूर्यकुमार यादव है तो सब मुमकिन हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े।
अपने खेल को अलग स्तर पर ले गए सूर्यकुमार – रोहित
रोहित ने प्रेस वार्ता में सवालों का जवाब देते हुए बताया कि सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं और खास बात यह है कि वह अपने खेल को एक अलग स्तर पर ले गए हैं जिसके हम सब गवाह हैं। रोहित ने कहा ‘मुझे सूर्यकुमार की जो सबसे अच्छी बात लगती है, वो है उनका टेम्पो और उस टेम्पो को वो जिस तरह से बल्लेबाजी करने उतरते वक्त भी कायम रखते हैं वो शानदार है। उन्होंने हमारे लिए काफी अच्छा किया है और मैं उनके लिए काफी खुश हूं। वो यहां पर कुछ बड़ा करने आए है और हम देख रहे हैं कि वो हो रहा है।’
आपको बता दें कि 10 नवंबर यानी आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। T20 क्रिकेट के महाकुंभ में अगर मुंबई इंडियंस यह मुकाबला जीत जाती है तो यह उसका पांचवां खिताब होगा। जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को उम्मीद होगी कि इस मुकाबले में जरूरत पड़ने पर सूर्यकुमार यादव का बल्ला रन उगलेगा और टीम को जीत की दिशा दिखाने में उनका बड़ा योगदान रहेगा
यह भी पढ़े
- गौतम गंभीर के तीखे बोल, कहा – आरसीबी की कप्तानी से कोहली को हटा देना बेहतर
- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने गए रोहित शर्मा, सहवाग ने शास्त्री के खिलाफ खड़े किए बड़े सवाल
सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैचों में 148.23 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं।