हाल ही में बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट रह चुकी पंजाब की शहनाज कौर गिल(Shehnaaz Kaur Gill) ने ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रैस में अपनी कुछ बेहद खूबसूरत व हॉट तस्वीरें साझा की हैं, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
शहनाज कौर गिल(Shehnaaz Kaur Gill) की इंस्टाग्राम पोस्ट-
शहनाज(Shehnaaz Kaur Gill) ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर ब्लैक कलर की शिमरी थाई हाई स्लिट ड्रैस में अपनी कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “महिला एक पूरा चक्र है। उसके अंदर बनाने की, पोषण करने की और बदलने की शक्ति है। एक मजबूत औरत बनने के लिए आपको मर्दाना दिखने की जरूरत नहीं है”।
इन तस्वीरों में शहनाज काफी स्लिम नजर आ रही हैं, जिसे देख कर पता चलता है कि उन्होने अपनी बॉडी पर काफी ज्यादा मेहनत की है। शहनाज के इस स्लिम ट्रिम लुक को देख कर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आए और उन्होने उनकी तारीफ़ों के पुल बांधने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
उनके इस पोस्ट पर अभी तक 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और 39 हजार से भी ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
यह भी पढ़े
- जानिए किन किन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था सनी देओल का नाम
- रेमो डिसूजा की पत्नी ने वीडियो शेयर कर बताया कैसी है उनकी तबीयत
करियर की बात करें तो बिग बॉस के घर से निकलने के बाद से ही शहनाज(Shehnaaz Kaur Gill) म्यूजिक वीडियोज़ और सोशल मीडिया ब्रैंड प्रोमोशंस में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। आखिरी बार वे #sidnaaz के आधे भाग यानि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ, टोनी और नेहा कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो ‘शोना-शोना’ में नजर आई थी।