सनी देओल बॉलीवुड एक बहुत ही मशहूर एक्टर रह चुके हैं और उनकी फिल्मों ने भी बॉलीवुड में बहुत अच्छा कमाल किया है। सनी देओल हर तरह का रोल कर लेते थे चाहे वो एक्शन हो या फिर रोमांटिक। सनी देओल(Sunny Deol) एक ऐसे एक्टर थे जो कि अपने दबंग अंदाज के लिए जाने जाते थे इसी वजह से उनके ऊपर बहुत सारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों का दिल आया था।
क्या थी सनी देओल(Sunny Deol) की दिल टूटने की वजह




अमृता सिंह के बाद एक ऐसा दौर भी आया जब सनी देओल(Sunny Deol) डिंपल कपाड़िया से बहुत ही करीबी हो चुके थे। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। यह समय ऐसा था जब डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia) अपने पति राजेश खन्ना से अलग हो चुकी थी। दोनों ने इस बात का जिक्र कभी भी खुलकर लोगों के सामने नहीं किया। मीडिया की माने तो सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लिविंग रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे।
यह भी देखें
- सालों पुरानी है धर्मेन्द्र और हेमा से शत्रुघन सिन्हा की दोस्ती, जाने कैसे हुई थी शुरुआत
- अगले साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म ‘अपने-2’, नज़र आएंगी देओल फैमिली की तीनों पीढ़ी
बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही सनी देओल(Sunny Deol) की शादी हो चुकी थी इसलिए वह यह बात अक्सर छुपाते थे क्योंकि बॉलीवुड में यह कहा जाता है कि शादी के बाद करियर नहीं चलता है। शायद यही वजह थी की सनी देओल अपनी शादी की बात छुपाते थे। कहा यह भी जाता है कि सनी देओल ने अपनी वाइफ पूजा को लंदन भेज दिया था ताकि यहां पर उसके बारे में कोई जान ना पाए और जब जब उन्हें समय मिलता था वह लंदन जाकर उनसे मिल लेते थे।