बिग बॉस के पिछले सीजन में नजर आए कंटेस्टेंट में से कई सारे सितारे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। यही वजह है कि उनके फैन्स भी उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक नाम है बिग बॉस के पिछले सीजन में नजर आईं शहनाज कौर गिल(Shehnaaz Kaur Gill) का। जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और एक बार फिर से इनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है।
शहनाज का ‘साइड वॉक’
‘साइड वॉक’ नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा चर्चित हो रहा है और लोग इसे अभी तक काफी ज्यादा बार देख चुके हैं। इस वीडियो में शहनाज कौर गिल(Shehnaaz Kaur Gill) की अदाएं देखते ही बन रही हैं। शहनाज कौर गिल के पंजाबी सॉन्ग साइड वॉक को क्यू म्यूजिक की ओर से यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि शहनाज कौर गिल जितनी अच्छी दिखती हैं और जितनी अच्छी उनकी एक्टिंग है, उतनी ही अच्छी उनकी आवाज भी है।


यह भी पढ़े
- नताशा ने पोस्ट की बेटे अगस्त्य की फोटो, लोगों ने बताया हार्दिक पांड्या की फोटोकॉपी
- बिग बी ने लिया बड़ा फैसला, ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन्स की लगी लाइन
इस गाने के जरिए उन्होंने इस बात को साबित भी कर दिया है।
गौरतलब हो कि बिग बॉस के पिछले सीजन में शहनाज कौर गिल(Shehnaaz Kaur Gill) ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, बिग बॉस के पिछले सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी काफी ज्यादा जमी थी। वहीं अब यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि एक बार फिर से शहनाज कौर गिल बिग बॉस के 14वें सीजन में भी टीवी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। बिग बॉस का आगामी सीजन 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।