Sidharth Shukla Tweet on Kurta Pajama: बिग बॉस 13 में अपने दिलचस्प अंदाज से हर किसी का दिल जीतने वाली पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का लॉकडाउन के दौरान नया गाना ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) रिलीज हो गया है शहनाज गिल इस गाने में मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ नजर आ रही हैं और कुछ देर पहले ही रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर सब का ध्यान अपनी तरफ पूरी तरह से खींच लिया है।


पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल और सिंगर टोनी कक्कड़ का ये गाना कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है। गाने में शहनाज गिल टोनी कक्कड़ के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं। शहनाज गिल के इस नए गाने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट (Sidharth Shukla Tweet) किया, “कुर्ता पजामा काला काला काला काला काला काला.. क्या बकवास गाना है, मुंह पे चढ़ गया साला साला साला साला… “
यह भी पढ़े
- Gauri Khan: किंग खान की पत्नी गौरी खान ने बनाई पेंटिंग, लोगों ने मजनू भाई से की तुलना
- एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मनाया अपना 37वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर केक काटते हुए शेयर की Photo
शहनाज के गाने के लिए सिद्धार्थ के इस दिलचस्प ट्वीट ने ‘सिडनाज’ के फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया हैं। कई लोग सिद्धार्थ शुक्ला के ट्वीट पर कमेंट भी कर रहे हैं।