जिस दिन से सोनू सूद(Sonu Sood) गरीबों की मदद के लिए मैदान में उतरे तभी से लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि अब वे किसी भी समय पॉलिटिक्स जॉइन कर सकते हैं। अब इन सब कयासों पर सोनू ने बड़ा खुलासा किया है।
क्या कहते हैं सोनू(Sonu Sood)?
जी हाँ! रील विलेन से रीयल हीरो बनें सोनू सूद(Sonu Sood) ने साफ शब्दों में कह दिया कि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा, “मेरे सपनों की लिस्ट अभी काफी लंबी है, जिन्हें मुझे एक एक्टर के तौर पर पूरा करना है। मैं जो सपने लेकर मुंबई आया था, वो अभी भी अधूरे हैं और मैं पहले उन्हें पूरा करूंगा। पॉलिटिक्स तो मैं 5-10 साल बाद भी जॉइन कर सकता हूँ। दस साल पहले भी मुझे इसका ऑफर मिला था और अब भी मिल रहे हैं, लेकिन मेरा इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं हैं”।
यह भी पढ़े
- शानदार है महेंद्र सिंह धोनी का रांची वाला फार्म हाउस, देखें तस्वीरें
- दीपिका पादुकोण ने लॉन्च की अपनी ऑडियो डायरी, सोशल मीडिया के सारे पोस्ट किए डिलीट
बता दें कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान किए गए सोनू(Sonu Sood) के नेक कामों को लेकर पत्रकार मीना के. अय्यर ने ‘आई एम नो मसीहा’ नामक एक किताब भी लिखी है। हाल ही में सोनू ने यह किताब “कौन बनेगा करोड़पति” के सेट पर पहुँच कर अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) को भी गिफ्ट की और उसकी कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “नए साल की बेहतरीन शुरुआत”।