बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और हर मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल में मुंबई में हुई पॉवर कट की समस्या जहां पूरे देश में चर्चा का विषय बन गयी है, तो वहीं अब सोनू सूद ने भी इस मामले में खुलकर अपनी राय रखी है और शानदार ट्वीट किया है।
सोनू सूद का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मुम्बई में हुए पॉवर कट को लेकर जहां सबने अपनी परेशानी बताई और इस मामले का जमकर मजाक उड़ाया। यही नहीं कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर इस मामले के मीम्स भी वायरल किए। वहीं अब सोनू सूद ने एक ट्वीट के जरिये ऐसा करने वालों को करारा जवाब दिया है। उनके इस ट्वीट को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।
सोनू सूद(Sonu Sood) ने बिजली की समस्या को किया उजागर
सोनू सूद(Sonu Sood) ने मुंबई के पॉवर कट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “मुंबई में दो घंटे से बिजली नहीं है तो पूरे देश को पता चल गया, लेकिन आज भी देश में ऐसे बहुत से घर हैं, जिन्हें दो घंटों के लिए भी बिजली नहीं मिलती है। इसलिए कृप्या धैर्य रखें।” गौरतलब हो कि मुंबई में पॉवर कट की समस्या को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों को शांत रहने की सलाह भी दी थी। जिसके बाद अब सोनू सूद का यह शानदार ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े
- मुंबई की बत्ती गुल होने पर अमिताभ बच्चन ने लोगों से की यह अपील
- मुंबई ग्रिड फेल: इन पॉश इलाकों की बिजली हुई गुल साथ ही लोकल ट्रेनों की सेवा भी हुई बाधित!
आपको बता दें कि मुंबई में हुई बिजली की कटौती पर शहर के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड ने कहा, ‘TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से बिजली बाधित हुई है।’ मुंबई में हुए पॉवर कट की वजह से यहां ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया है। इसकी वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक सिगनल भी काम नहीं कर रहे थे। पश्चिमी रेलवे ने बताया कि यह टाटा पॉवर में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने की वजह से हुआ है। वहीं दूसरी ओर सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान एक योद्धा के रूप में सामने आए थे और लोगों की मदद की थी। याजी वजह है कि अब उनका एक ट्वीट ही असर दिखा रहा है।