बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान(Shah Rukh Khan) की बिटिया सुहाना(Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन सुहाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों भी सुहाना इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसपर लोगों ने उनके रंग को लेकर काफी कमेंट किया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने उन्हें काली तक कहा है। आइये इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
ट्रोलर्स के कमेंट्स को सुहाना(Suhana Khan) ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुहाना ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसके बाद एक-एक करके वो सभी कमेंट्स भी शेयर किए जो लोगों ने उनकी रंग को लेकर किया है। सुहाना ने इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “इस समय काफी चीजें चल रही हैं और यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे ठीक करना बहुत जरूरी है। यह केवल मेरे बारे में नहीं है बल्कि उन सभी लड़के-लड़कियों के बारे में है जो बिना किसी वजह के हीन भावना से ग्रस्त होते हुए बड़े हुए हैं।”
सुहाना ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
सुहाना ने ट्रोलर्स के जो कमेंट शेयर किए हैं उनमें से एक ने लिखा है, “ ये बिल्कुल भी खूबसूरत नहीं है, ये इतनी गोरी कब से हो गई? मेरा मतलब इसका रंग बहुत काला है।” इसके अलावा एक अन्य ट्रोलर् ने सुहाना की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, “ऐ काली चुड़ैल”, वहीं किसी ने यह भी लिखा है कि, “कल्लो ने सर्जरी करवा ली फिर भी काली ही दिखती है।” इसके अलावा सुहाना ने एक और कमेंट शेयर किया है जिसमें किसी ने लिखा है, “बहुत ही ज्यादा बदसूरत है और साथ में काली भी”, एक कमेंट में किसी ने उन्हें काली बिल्ली तक बुलाया है।
यह भी पढ़े
- हाथरस रेप कांड: पीड़िता की मौत पर अक्षय कुमार का फूटा गुस्सा, किया ये ट्वीट!
- भारत की इन दो वेब सीरीज का अमेरिका में जलवा, एमी अवॉर्ड्स में मिला नॉमिनेशन
इसके जवाब में सुहाना(Suhana Khan) ने लिखा है, “जब मैं बारह साल की थी तब से लोगों ने मेरी स्किन कलर को लेकर मुझे ताने मारे हैं। लेकिन दुःख की बात यह कि, इंडिया में पैदा होने वाले अमूमन लोगों का स्किन कलर ब्राउन ही है। यह अफ़सोस जनक है कि, यदि आप 5”7 और गोरे रंग के नहीं है तो लोग आपको हीन भावना से ग्रस्त करवाते हैं। मैं 5”3 और ब्राउन रंग की हूँ और मुझे इस बात की ख़ुशी है, मुझे मेलेनिन ट्रीटमेंट लेने की जरुरत नहीं।”