बॉलीवुड की जानी मानी प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचाकर रखा हुआ है। एक के बाद एक कर उनके कई सुपरहिट एलबम रिलीज हो रहे हैं। इसी क्रम में अब नेहा कक्कड़ का एक और बेहतरीन एलबम सामने आया है। दरअसल सिंगिंग क्वीन के नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘तारों के शहर’(Taaron Ke Shehar) को रिलीज कर दिया गया है।
एक रोमांटकि कपल पर आधारित इस गाने को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और रिलीज होने के बाद से ही यह गाना काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है। इस गाने में दिखाया गया है कि एक रोमांटिक कपल जो पहले बैंक लूटता है। उसके बाद उन्हें पुलिस पकड़ लेती है। गाने का पिक्चराइजेशन भी काफी बेहतरीन तरीके से किया गया है। अभी तक इस गाने को 72 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
यह भी पढ़े
- रणवीर सिंह ने शेयर की अपने माता-पिता की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर, जानिए क्या है राज
- 40 की हुईं बॉलीवुड की बेबो, परिवार के साथ धूमधाम से मनाया अपना बर्थडे
- सीरियस मैन ट्रेलर: मिडिल क्लास परिवार से होकर भी अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य निर्माण की कहानी!
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो


नेहा कक्कड़ ने इस गाने की शूटिंग के दौरान की फोटो और वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इन फोटो और वीडियो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) का यह गाना भी उनके पुराने एलबम की तरह ही धमाल मचा सकता है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में नेहा कक्कड़ के कई सारे एलबम यूट्यूब पर रिलीज हुए हैं। इसके अलावा उनके कई बेहद फेमस बॉलीवुड गाने भी लोगों की जुबान पर अभी भी चढ़े रहते हैं।