बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी(Nawazuddin Siddiqui) की एक और फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का नाम है “सीरियस मैन”(Serious Men Trailer), आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। एक मिडिल क्लास वर्ग से आने वाले एक व्यक्ति की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है, जो अपने बच्चे को अच्छी परवरिश देना चाहता है। इसके अलावा भी ट्रेलर में काफी कुछ अलग देखने को मिलता है।
एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड है “सीरियस मैन” (Serious Men Trailer)की कहानी
मनु जोसेफ़ की लिखी किताब पर आधारित है यह फिल्म


मिली जानकारी के अनुसार सुधीर मिश्रा की फिल्म “सीरियस मैन”(Serious Men Trailer) मनु जोसेफ नाम के राइटर की लिखी किताब पर आधारित है। किताब का नाम भी सीरियस मैन ही है।
यह भी पढ़े
- दरियादिली के मामले में रजनीकांत का जवाब नहीं, फैन के एक ट्वीट पर दिया कमाल का रिप्लाई
- कभी बिग बी के आग्रह पर पीएम ने देखी थी ये फ़िल्म, कहा – अब नहीं मिलता समय
- अपने कॉलेज को याद कर शाहरुख़ की बेटी सुहाना ने शेयर की ये फोटो, दिखा ग्लैमरस अंदाज!
फिल्म में अयान मणि के किरदार में नवाज चाहते हैं कि, उसका बेटा बड़ा होकर एपीजे अब्दुल कलाम और बाबा अम्बेडकर जैसा बने। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) के अलावा इंदिरा तिवारी, अकाशथ दास और एम् निस्सार भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।