सोशल मीडिया और चैटिंग के लिए सबसे मशहूर एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर अब यूजर्स ट्रांजैक्शन या पेमेंट कर सकेंगे। यूपीआई(UPI) बेस्ड ट्रांजैक्शन के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को WhatsApp को अप्रूवल दे दिया है।
फेसबुक यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन वाले फीचर को WhatsApp पर लाने के लिए 3 साल से तैयारी कर रहा था जिसे आखिरकार स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए व्हाट्सएप पर यूपीआई टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है।
व्हाट्सएप पेमेंट लाइव
जानकारी के मुताबिक भारत में व्हाट्सएप पेमेंट के फीचर को लाइव कर दिया गया है जिसके जरिए व्हाट्सएप यूजर्स अब इसी एप्लीकेशन की मदद से लोगों को पैसे भेज सकेंगे। फेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है, ‘भारत में WhatsApp पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे। हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेगी’।
ताजा अपडेट के तहत अगर आपके व्हाट्सएप में पेमेंट का फीचर शो कर रहा है तो इसे आप ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं जिन लोगों के व्हाट्सएप में यह नहीं शो कर रहा उन्हें अपना व्हाट्सएप अपडेट करना पड़ेगा।
डेबिड कार्ड को करना होगा लिंक
WhatsApp Payment यूज करने के लिए यूजर्स को अपना डेबिट कार्ड पेमेंट फीचर से लिंक करना होगा। WhatsApp Payment ऑप्शन में जा कर अपनी बैंक डीटेल्स डालने के बाद आप अपने एकाउंट को पेमेंट के लिए एक्टिवेट कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, ‘आज से देश बर के WhatsApp यूजर्स इस ऐप से पेमेंट कर पाएंगे। WhatsApp का सिक्योर पेमेंट एक्सपीरिएस पैसे भेजने को मैसेज भेजने जितना ही आसान बना देगा’।
सिक्योर होगा पेमेंट करना
व्हाट्सप्प के मुताबिक़ पेमेंट के फीचर में सुरक्षा को लेकर सभी बातों का ध्यान रका गया है हर ट्रांजैक्शन के लिए UPI पिन की जरूरत होगी। स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि ‘WhatsApp payments एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके लिए यूजर्स ऐप अपडेट कर सकते हैं।’
यह भी पढ़े
- भारतीय सेना ने तैयार किया व्हाट्सप्प जैसी खूबियों वाला इंडियन ऐप, जानें खासियत
- भारत में लॉन्च हुआ एलजी का ‘WING’ स्मार्टफोन, 90 डिग्री तक घुम सकती है स्क्रीन
WhatsApp ने पेमेंट सर्विस के लिए पांच बड़े बैंकों से साथ करार किया है जिसमें ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI और JIo Payments Bank शामिल हैं।