White House Unfollowed PM Narendra Modi India: कोरोना संकट से पूरी दुनिया पस्त है। इसी बीच अमेरिका के व्हाइट हाउस का रूख भारत के लिए कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है। अमेरिका के व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी को, बल्कि राष्ट्रपति भवन और पीएमओ कार्यालय को भी ट्विटर से अनफॉलो किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाइट हाउस ने ट्विटर में इन भारतीय ट्विटर हैंड्ल्स को भारत द्वारा हाइड्रॉक्सोक्लोरोक्वीन देने के फैसले के बाद फॉलो किया था।
गौरतलब हो कि व्हाइट हाउस दुनिया के किसी भी दूसरे देशों के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को फॉलो नहीं करता है, लेकिन पिछले दिनों अमेरिकी व्हाइट हाउस ने भारत के पीएमओ, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री को फॉलो किया था। अब फिर से अमेरिका ने अपने प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इन सभी भारतीय ट्विटर हैंडल्स को अनफॉलो कर दिया है।
पिछले दिनों ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना के इलाज में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सोक्लोरोक्वीन काफी मददगार है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे कई बार कोरोना के इलाज में रामबाण बताया था। अमेरिका ने इसकी मांग भारत से की थी, जिसके बाद भारत ने अमेरिका सहित कई देशों को इस दवा को उपलब्ध कराया था। भारत द्वारा दवा उपलब्ध कराने के बाद 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस ने कुछ भारतीय ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था।
यह भारत के लिए खास बात थी, क्योंकि नरेंद्र मोदी दुनिया के अकेले ऐसे नेता हैं, जिन्हें अमेरिका फॉलो करता था।
दवा मिलने के बाद ट्रंप ने क्या कहा था?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की तरफ से कोरोना की इलाज में बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाने वाले दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने के बाद कहा था कि भारत की इस सहायता को अमेरिका कभी नहीं भूलेगा। ट्रंप ने कहा था कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने के फैसले के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का शुक्रिया करते हैं।
- कोलन इंफेक्शन ने ली इरफ़ान खान की जान, जानें क्या है इसके लक्षण और कारण?
- खुल गए केदारनाथ के कपाट, प्रधानमंत्री के नाम से हुई पहली पूजा !
- Big Breaking: नहीं रहें बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan), मुंबई में ली आखिरी सांस