Woman Discovers Boyfriend Is Cheating: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अमरीकी महिला अपने बॉयफ्रेंड की बेवफाई की कहानी सुना रही है।
हालांकि इस सवाल पर बहुत से लोगों के जवाब आए, लेकिन अमेरिका की डेनियल ब्राउन की कहानी को सबसे ज्यादा (90 हजार) व्युज मिले।
क्या कहती हैं डेनियल?


डेनियल ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होने बताया कि एक दिन उसका बॉयफ्रेंड हाथ में एक कॉफी कप लिए काफी देर से घर आया। देर से आने का कारण पूछने पर डेनियल के बॉयफ्रेंड ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था और घर लौटते समय उसे कॉफी पीने की इच्छा हुई तो वह एक कॉफी शॉप पर गया और कॉफी लेकर चला आया। इस पर डेनियल ने बॉयफ्रेंड से पूछा कि वह उसके लिए कॉफी क्यों नहीं लाया।
डेनियल अपने ब्वॉयफ्रेंड से कॉफी कप लेकर कॉफी पीने लगी कि तभी उसकी नजर कॉफी कप के पीछे लिखे एक नाम ‘ब्रिटनी’ पर गई। डेनियल के पूछने पर बॉयफ्रेंड ने कहा कि कॉफी सर्व करने वाले ने गलती से कप पर अपना नाम लिख दिया है क्योंकि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के नाम की स्पेलिंग अलग है।
यह भी पढ़े
- अच्छी सेहत का खजाना है यह सब्जी, वजन घटाने के साथ ही बढ़ाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
- वायु प्रदुषण से बचाव (Air Pollution Prevention): कैसे वास्तविक तथा व्यक्तिगत स्तर पर वायु प्रदुषण से बचा जा सकता है?
यह सुनते ही डेनियल गुस्से से आग बबूला हो गईं और उन्होने वह कॉफी कप अपने ब्वॉयफ्रेंड के मुंह पर दे मारा और वहां से चली गई। डेनियल ने अपने वीडियो में लोगों को उस कप का डमी भी दिखाया है।