Best Places For Kebabs In Delhi In Hindi: दिल्ली राजधानी है जहां खाने की शौकीन लोगों के लिए बहुत सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं, यदि आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और कबाब के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है हम अक्सर इवनिंग स्नैक्स में कबाब खाने का मन बना लेते हैं यह मुगलई रेसिपी है जो जो ज्यादातर लोगों की फेवरेट होती है फिर चाहे वेजिटेरियन या नॉन वेजिटेरियन डिलीशियस कबाब का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ ही जाता है बहुत लोग अपने घर के किचन में भी कबाब बनाते हैं परंतु वह कबाब इतनी टेस्टी नहीं बन पाते जितना कि इन रेस्टोरेंट में बनते हैं।
यू तो आप बहुत सारी वैरायटी के कबाब खाए होंगे परंतु कबाब बनाने का एक ऑथेंटिक तरीका होता है वैसे तो अगर आप ऑथेंटिक टेस्ट चाहते हैं तो आपको दिल्ली एनसीआर कि इन जगहों पर जरूर एक बार जाना चाहिए जहां पर आपको लजीज और यूनिक टेस्ट वाले कबाब मिल जाएंगे।
आइए जानते हैं वह कौन से रेस्टोरेंट है जहां पर आप कबाब का लुफ्त उठा सकते हैं(Best Places For Kebabs In Delhi In Hindi)
कुरेशी कबाब कॉर्नर-दिल्ली के जामा मस्जिद के सामने कुरेशी कबाब कॉर्नर शॉप स्थित है हालांकि यह नॉन वेजिटेरियन है परंतु यहां के कबाब मुंह में घूमने वाले होते हैं यहां पर लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है यह दिल्ली का एक मील का पत्थर है उनके मटन बारा और मटन सीख स्वाद से भरे होते हैं जिन्हें आपको एक बार टेस्ट जरूर करना चाहिए।
- गालिब कबाब कॉर्नर(Ghalib Kabab Corner, Nizamuddin)
निजामुद्दीन में स्थित काली कबाब कॉर्नर मुगलई खाने और कबाब के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट प्लेस है यह जगह नॉनवेज खाने वाले लोगों के मनपसंद जगहों में से एक है यहां आपको बेस्ट चिकन डिशेज की बहुत सारी वैरायटी रीजनेबल रेंज में मिल जाएगी यह जगह आपके पॉकेट पर कभी भी भारी नहीं पड़ सकती है यहां आप अपने फेवरेट कबाब उचित दाम पर खा सकते हैं अगर आप कभी भी एनसीआर जाएं और आप कबाब खाने के शौकीन हैं तो आपको गालिब कबाब कॉर्नर जरूर जाना चाहिए।
- राजिंदर दा ढाबा(Rajinder Da Dhaba, Safdarjung)
यदि आप सच में कबाब प्रिय हैं तो आपको सफदरजंग एंक्लेव मार्केट में राजिंदर दा ढाबा जरूर जाना चाहिए, यहां पर मीट के साथ मसाले को इस तरह मिक्स कर के कबाब तैयार करते हैं कि उसका स्वाद जबरदस्त होता है यह जगह कबाब प्रिय लोगों को कभी भी निराश नहीं कर सकती यहां की फेमस गलौटी कबाब और मटन बुर्रा स्वाद में बहुत ही बेहतरीन और लजीज हैं।
- आप की खातिर(Aap Ki Khatir, Nizamuddin)
यह शॉप आपको दिल्ली की कई जगहों पर देखने को मिल जाएगी हौज खास निजामुद्दीन, गुजरांवाला टाउन तीनों ही शॉप पर भारी भीड़ वीकेंड के टाइम दिखाई देती है यह शॉप अपने मुगलई भोजन और स्वादिष्ट कबाब के लिए जाना जाता है यहां आपको कई तरह की रोल के अलावा तंदूरी आइटम चिकन रोस्ट, अफगानी चिकन जैसी कई चीजों का टेस्ट उपलब्ध है इन जगहों पर आप अपने छुट्टियों में आकर स्वादिष्ट कबाब का लुफ्त उठा सकते हैं।
- अगर यह 5 आदतें अपनाई तो जंक फूड खाने से बच पाएंगे (How to Stop Eating Junk Food)
- अगर आपके बच्चे भी पढ़ने में कमजोर हैं तो खिलाइए 7 Foods, हो जाएगा दिमाग तेज
अब जब भी आप एनसीआर जाएं तो एक बार इन जगहों पर जाकर अपनी फेवरेट कबाब इंजॉय कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और इस तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहे रैपिड लेख से।