FIR Against Greta Thunberg: भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से काफी कुछ कहा। लेकिन, इस बीच स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता अपनी भड़काऊ ट्वीट के कारण मुसीबत में पड़ गई हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में नए कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन(Farmers Protest) को चलते अब लगभग ढाई महीना हो चला है। इस आंदोलन को लेकर देश-विदेश की हस्तियों ने अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की। इस बीच अक्सर कई सेलेब्स विचारों में मतभेद के चलते आपस में भिड़ते और एक-दूसरे पर कटाक्ष करते भी दिखाई दिए। इन्हीं सब के बीच स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग(Greta Thunberg’s Tweet On Farmers Protest) ने भी एक ट्वीट किया जो उन पर भारी पड़ गया। उनका ट्वीट दिल्ली पुलिस की नजर में आया और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए धारा – 153 A, 120 B के तहत एफआईआर(FIR Against Greta Thunberg) दर्ज कर दी।
ग्रेटा थनबर्ग का ट्वीट-
दरअसल, ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में अपने ट्वीट(Greta Thunberg’s Tweet On Farmers Protest) में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल उठाए थे। उन्होने ट्वीट में बताया था कि भारत सरकार पर किस तरह दबाव बनाया जा सकता है, जिसके लिए उन्होंने अपनी कार्य योजना से संबंधित एक दस्तावेज भी शेयर किया, जो भारत विरोधी प्रोपेगेंडा मुहिम का हिस्सा है।
यह भी पढ़े
- Budget 2021 Update: आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरा आम बजट, यहां जानें पल-पल के अपडेट्स
- खूबसूरती में ताजमहल से कम नहीं माइक्रोसॉफ्ट का नोएडा में बना ये नया ऑफिस, देखें तस्वीरें
विदेश मंत्रालय भी इसके खिलाफ
किसानों के मसले पर विदेशी हस्तियों के हस्तक्षेप करने पर विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह देखकर दुख होता है कि कुछ संगठन और लोग अपना एजेंडा चलाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। जब कि कोई भी टिप्पणी करने से पहले सभी को तथ्य और परिस्थितियों को समझ लेना चाहिए। सेलेब्रिटीज का इस प्रकार संवेदनशील कमेंट करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।