एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली तमिलनाडू की नेता खुशबू सुंदर(Khushbu Sundar) ने कांग्रेस(Congress) पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के चंद घंटे बाद ही वह तमिलनाडू से दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और उन्होंने शपथ ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद खुशबू सुंदर ने कहा कि अगर राष्ट्र को आगे बढ़ना है तो हमें देश को सही दिशा में ले जाने के लिए पीएम मोदी की आवश्यकता होगी। खुशबू सुंदर(Khushbu Sundar) के इस बयान को लेकर फराह खान अली हजम नहीं कर पाईं और उन्होंने ट्वीट कर भाजपा की नई नेता बनीं खुशबू को करारा जवाब दिया है। फराह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कितने जल्दी बदलते हैं लोग
फराह खान ने खुशबू सुंदर के बयान पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “किसी तरह यह ट्वीट गलत लग रहा है, क्योंकि यह कहने वाले व्यक्ति ने ही कुछ दिनों पहले उस पार्टी की मुखर रूप से आलोचना की थी. क्या लोग इतनी जल्दी बदल जाते हैं?” फराह खान का यह ट्वीट पर सोशल मीडिया पर गजब वायरल हो गया है जिसपर लोगों के जमकर कमेंट आ रहे। खुशबू सुंदर ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि वो ऐसा पार्टी के कुछ नेताओं के ‘अपनी बात थोपने’ और ‘दबाव डालने’ के विरोध में कर रही हैं। बीजेपी जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हकीकत से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं।
यह भी पढ़े
- शादी का सवाल कर खुद ही फंसे सलमान, बोले “मेरी शादी हो चुकी है”!
- ‘बाबा का ढाबा’ की नई तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप, आईएएस अफसर ने पूछा कहां हैं बाबा?
आपको बता दें कि कांग्रेस ने भी खुशबू सुंदर को पार्टी के प्रवक्ता पद से बर्खास्त कर दिया था। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने कहा कि उनके फैसले से पार्टी को कोई अफसोस और नुकसान नहीं हैष. 50 साल की लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं।