Chinese Apps Banned in India: चीन के साथ सीमा-विवाद और बिगड़ते रिश्तों के चलते भारत सरकार अब 47 चीनी ऐप्स को बैन करने की तैयारी में है। इससे पहले भी सरकार ने टिकटॉक, हेलो, वी चैट, यूसी ब्राउज़र समेत 59 चाइनीज़ ऐप्स(Chinese Apps) को बैन कर दिया था जिससे चीन को आर्थिक दृष्टि से बड़ा नुकसान पहुंचा है।
250 ऐप्स की जांच की तैयारी (Chinese Apps Banned in India)
सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 250 चाइनीज़ ऐप्स(Chinese Apps) ऐसे हैं जिनकी राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र जांच की जा सकती है। इसके कई क्लोन ऐप्स भी हैं जो पहले बैन किए गए ऐप्स के विकल्प के तौर पर काम कर रहे हैं। वहीं इन ऐप्स के साथ भारत में खेले जाने वाले मोस्ट पॉपुलर चीनी गेम ‘PUBG’पर भी सरकार बैन करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि इसकी सूची तैयार की जा रही है जिसके बाद इन्हें भी भारत में बैन कर दिया जाएगा।
PUBG पर भी लग सकता है बैन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 200 से ज्यादा ऐप्स की सूची तैयार की जा रही है जिनमें भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मल्टीप्लेयर और पॉपुलर गेम पबजी(PUBG) भी शामिल है। वहीं अली एक्सप्रेस जैसे चर्चित ऐप्स से भारत के करोड़ों यूज़र्स हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप्स चीन के साथ कथित तौर पर डेटा शेयर कर रहे हैं और इस वजह से सरकारी एजेंसियां इनका रिव्यू कर रही हैं। फिलहाल सरकार की तरफ से नए ऐप्स बैन को लेकर कोई आधाकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़े
- भूलकर भी न डाउनलोड करें ये 17 खतरनाक ऐप्स, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में
- भारत में बैन हो सकते हैं ये 50 से अधिक ये चीनी एप्स, खुफिया एजेंसियों की सिफारिश
बता दें कि भारत में पबजी खेलने वाले यूजर्स की बड़ी तादात है, जिसे लेकर कई बार अभिवावकों की शिकायत भी सामने आई है। लेकिन इस बीच सवाल यह उठता है कि इस ऐप का चीन से कनेक्शन तो जरुर है लेकिन यह पूरी तरह चीनी भी नहीं। ऐसे में भारत सरकार क्या इस पर भी बैन लगाएगी ?