Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म हुआ था, जिसके बाद दूसरा चरण लागू किया गया। दूसरा चरण 3 मई को खत्म होने वाला है। इस वजह से पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लॉकडाउन को बढ़ाने या उसको कैसे खत्म किया जाए, इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समय समय पर चर्चा करते रहते हैं, ताकि फैसला सभी के हित में हो। फिलहाल पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 3 मई के बाद क्या होगा, इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 3 मई के बाद कुछ छूट के साथ लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है, लेकिन इस पर फिलहाल कुछ भी कहना गलत होगा
Coronavirus Lockdown – सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी
देशभर में कोरोना वायरस की स्थिति को जानने के लिए पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। इस बैठक में 20 अप्रैल को गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस पर भी चर्चा हो रही है। तमाम चर्चाओं के बाद ही 3 मई के बाद क्या होगा, इस पर पीएम मोदी फैसला ले सकते हैं। हालांकि, सिर्फ मुख्यमंत्रियों से बातचीत के आधार पर ही फैसला नहीं लिया जाएगा, बल्कि इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी बैठक होगी और फिर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़े PM Modi ने थपथपाई सरपंचों की पीठ, कही ये 5 बड़ी बातें
क्या बढ़ेगा लॉकडाउन?
देशभर में अब इसी बात पर चर्चा हो रही है कि क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ सकता है या फिर खत्म होगा? तमाम विद्वान इसको लेकर अपनी अपनी राय भी रख रहे हैं। इसी बीच माना जा रहा है कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से परास्त करने के लिए मोदी सरकार एक बार फिर से कड़ा फैसला ले सकती है। हालांकि, इस पर बहस करना फिलहाल उचित नहीं है। ऐसे में हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।