Property Gift Deed In Only 6 Thousand In Family: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए योगी सरकार ने एक अच्छी खबर दी है अगर आप भी ब्लड रिलेशन में कोई प्रॉपर्टी रजिस्टर कराना चाहते हैं तो स्टांप शुल्क नहीं देना होगा योगी सरकार ने इस योजना को अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत मंजूरी दी है लेकिन बाद में इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है एक समय आपको ब्लड रिलेशन में भी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री में काफी पैसा देना पड़ता था परंतु इस नियम के तहत 5000 के स्थान पर रजिस्ट्री और 1000 प्रोसेसिंग फीस लगेगी
योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह प्रस्ताव 14 जून के कैबिनेट की बैठक में पास किया है प्रॉपर्टी गिफ्ट डीड के प्रस्ताव के पास होने पर अपनों के नाम संपत्ति करने के लिए मात्र गिफ्ट डीड ,(दान विलेख) में ₹6000 के स्टांप पर ही रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान की गई है।
आपको बता दें कि पहले परिवार के अंदर गिफ्ट डीड में भी सर्किल रेट के हिसाब से ही रुपए खर्च करने पड़ते थे अगर कोई प्रॉपर्टी 50 लाख की है तो उसके लिए कम से कम ₹4 लाख 20 हजार खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब सिर्फ ₹6000 में काम हो जाएगा योगी सरकार का यह तोहफा उन परिवार वालों के लिए है जो अपने परिवार के अंदर माता पिता ,पति पत्नी, पुत्र पुत्रवधू , पुत्री दमाद भाई, बहन या बेटा, बेटी को कोई भी प्रॉपर्टी गिफ्ट करना चाहते हैं।
- बेटे की गिरफ्तारी पर शक्ति कपूर का बयान “पता नहीं क्या हो रहा है”
- पाकिस्तानी सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन का हुआ निधन, की थीं तीन शादियां
योगी सरकार ने इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की है एनी शुरुआत में इस योजना को केवल 6 महीने के लिए लागू किया जाएगा इस योजना से सरकार को 200 करोड़ का नुकसान भी होगा इसीलिए सरकार ने इसे 6 महीने के लिए ही मंजूरी दी है इस सुविधा का लाभ यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक एमपी जैसे राज्यों में भी दिया जाएगा।