Kerala Gold Smuggler: बीते रविवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के माध्यम से पहुंचे सामान में 30 किलोग्राम से भी ज्यादा गोल्ड बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने यूएई की एक एक्स वाणिज्य अधिकारी स्वप्ना सुरेश को अरेस्ट किया है। उन्हें इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। अमर उजाला के सौजन्य से मिली खबर के अनुसार इस महिला की कड़ी यूएई के महावाणिज्य दूतावास से भी जुड़े होने की आशंका है। इस मामले में गिरफ्तार स्वप्ना सुरेश को डील वुमन के नाम से भी जाना जाता है। आइये आपको इस महिला के बारे में विस्तार से बताते हैं।
इस युवती के तार केरल के मुख्यमंत्री से भी जुड़े हैं (Gold Smuggler Swapna Suresh)


एयर इंडिया ने लगाया था धोखाधड़ी का आरोप
गौरतलब है कि, जिस समय स्वप्ना सुरेश एयर इंडिया में काम कर रही थी उसी दौरान उसपर एक अफसर को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा था। मिली जानकारी के अनुसार स्वप्ना सुरेश ने यह बात कबूली थी कि, उसने अफसर पर झूठे आरोप लगाए हैं। उस समय पूछताछ के दौरान उसने केरल के आईटी विभाग में काम करने की बात भी कबूली थी। आबू धाबी में काम करते हुए स्वप्ना के कांटेक्ट बड़े-बड़े नेताओं और शेखों से भी हुए। इस दौरान उसने अरबी भाषा भी सीख ली। पुलिस ने 13 करोड़ रूपये का सोना एक अभिनेत्री शामना खान से बरामद करने के बाद जब पूछताछ की तो उस दौरान किसी “डील वुमन” के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस की गहन पूछताछ के बाद पता चला कि, स्वप्ना सुरेश ही “डील वुमन” है। बता दें कि, इस मामले में केरल के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी सचिव एम शिवशंकर का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है।
- सीबीएसई ने सिलेबस से हटाए ये महत्वपूर्ण चैप्टर, एनसीइआरटी डायरेक्टर ने दिया ये बयान !
- जीवन की अहम सीख के साथ नीतू कपूर ने अपने पालतू जानवरों डूडल और डूडली के शेयर किया ये पोस्ट !