Uttar Pradesh District Wise Zone list Coronavirus: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन का दूसरा चरण भी अब समाप्त होने वाला है। ऐसे में लॉकडाउन खोलने के लिए कई तरह के दांव पेंच लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में क्षेत्रों को अलग अलग कैटेगरी में डिवाइड किया जा रहा है, ताकि उस आधार पर ही लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सके।
कोरोना वायरस को लेकर इलाकों को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की तरफ से जारी एक लेटर के मुताबिक, अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस का नया केस नहीं आने पर जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में कर दिया जाएगा और ग्रीन जोन इलाकों में सरकार कुछ छूट देने का भी प्लान बना रही है। तो चलिए जानते हैं कि यूपी के कौन कौन से जिले रेड जोन और ग्रीन जोन में हैं?
यूपी: रेड जोन के जिले (Uttar Pradesh Red Zone List)
अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद ,फिरोजाबाद और गौतमबुद्धनगर।
यूपी: ऑरेंज जोन के जिले (Uttar Pradesh Orange Zone List)
मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी, गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती ,शामली, औरैया, सीतापुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा और जौनपुर।
यूपी: ग्रीन जोन के जिले (Uttar Pradesh Green Zone List)
कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया और चंदौली।
3 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन? (Will Lockdown Extend After 3 May)
लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक है। ऐसे में हर किसी के मन में बस यही सवाल है कि क्या अब लॉकडाउन खुलेगा या फिर केंद्र सरकार की तरफ से इसकी समय सीमा को फिर से बढ़ाया जा सकता है? दरअसल, सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हुई हैं। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र सरकार चरण दर चरण लॉकडाउन खोलने का प्रयास कर सकती है, ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। इसके विपरीत भारत सरकार को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने पर भी विचार करना पड़ेगा और इन सबके आधार पर ही 3 मई के बाद क्या होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा।
- 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद भी 13 दिनों बंद रह सकते हैं बैंक !
- यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्र अब इस तरह से कर पाएंगे पढ़ाई !