5 Mosquito Repellent Plants In Hindi: मानसून कई राज्य में आ गए हैं कई राज्य में बारिश भी हो रही है इन राज्यों को प्री मानसून कहा जाता है मानसून का मौसम आते ही आसपास हरियाली देखकर मन झूम उठता है परंतु बरसात के समय बहुत सारी बीमारियां भी घर में प्रवेश करती हैं जैसे डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया आदि पानी का घर के आसपास जमा होने की वजह से मच्छर घर में आ जाते हैं जिससे बीमारियां भी साथ ही साथ आती हैं ।मार्केट में बहुत सारे केमिकल और हार्मफुल रिपेलेट क्वायल ,स्प्रे, मिलते हैं परंतु यह भी बहुत हार्म पहुंचाते हैं, गरम प्राकृतिक तरीके से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं तो केमिकल का इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए आज आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे(5 Mosquito Repellent Plants In Hindi) जिसे आप अपनी बालकनी या गार्डन में लगाकर मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।
- रोज मैरी
रोज मैरी एक ऐसा पौधा है जो गर्म और शुष्क मौसम में आसानी से पनप जाता है इसे आप छोटे गमले में भी लगा सकते हैं यह पौधा मच्छरों को दूर रखने के लिए बहुत बेस्ट होता है क्योंकि इसकी तीखी गंध बहुत सारे कीड़े मकोड़े को दूर रखती है यह सिर्फ मच्छरों के लिए ही नहीं बल्कि गोभी के पतंगे कैरेट फ्लाइज जैसे कीड़े के लिए रामबाण है इस पौधे को लगाकर आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं।
- मैरी गोल्ड
गेंदे का फूल जितना खूबसूरत होता है उतना ही इसका पौधा भी लाभप्रद होता है, यह पौधे किसी की मिट्टी में आसानी से पनप जाते हैं गेंदे का पौधा एक विशिष्ट गंध वाले होते हैं इनके गंध से बहुत सारे कीड़े मकोड़े ,मच्छर दूर भागते हैं। मच्छर के साथ-साथ स्क्वैश ,बग ,टमाटर के कीड़ों को भी दूर भगाता है इस पौधे को आप अपनी बालकनी विंडो या गार्डन में लगा सकते हैं।
- तुलसी
तुलसी की विशेषता तो हर कोई जानता है इस पौधे में मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए एक प्रभावशाली गंध होती है, यह सिर्फ मच्छर ही नहीं मक्खी, बीटल्स ,कैरेट फ्लाइज ऐसे कई कीड़ों को दूर भगाते हैं तुलसी का कई तरह के पौधे होते हैं जैसे लेमन बेसिल, सिनामन बेसिल जो मच्छरों से छुटकारा दिलाने का काम करती हैं।
- लेमनग्रास
लेमन ग्रास में एक प्रभावशाली गंध होती है इसके पौधे में सिट्रोनेला नामक एक तेल भी होता है जो एक मच्छर विकषक है इसका इस्तेमाल व्यापार के उद्देश्य से भी होता है, मोमबत्ती स्प्रे और लोशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है लेमन ग्रास का पौधा ठंड में नहीं ठहर पाता है।
- पुदीना
पुदीने का इस्तेमाल तो हम अपने किचन में रोज ही करते हैं यह सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाती परंतु एक माउथ फ्रेशनर का भी काम करती है पुदीना का अपना एक बेहतरीन स्वाद और महक होती है जो मच्छरों के साथ कीड़े मकोड़े को भी दूर भगाते हैं पुदीना लगाना बहुत ही आसान होता है इसे आप गार्डन में या किसी भी कंटेनर में आसानी से लगा सकते हैं।
- राजस्थानी अंदाज से घर के डेकोर में चार चांद लगाएं।
- घर के इन मुश्किल कामों को अदरक बनाती है आसान जाने कैसे?
आपके जानकारी कैसी लगी इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह की जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट रेपिड लीक से।