Fashion Trends for Women: वक्त के साथ फैशन में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। इस साल के भी अब फैशन ट्रेंड्स साफ-साफ दिखने शुरू हो गए हैं। जैसे कई तरह के नए प्रयोग इस बार देखने को मिल रहे हैं। यही नहीं, कई ऐसे पुराने ट्रेंड्स भी हैं, जो इस बार वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं। नए ट्रेंड्स जहां सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, वहीं नए फ्लेवर में पुराने ट्रेंड्स भी कम लुभाने वाले नहीं हैं। तो यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ टॉप ट्रेंड्स के बारे में (Fashion Trends for Women) जिन्हें कि आप भी अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकती हैं और इस तरह से फैशन के दौर में आगे भी रह सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने में लगी हुई हैं। ऑफिस से लेकर कैजुअल पार्टी तक में आप इन फैशन ट्रेंड्स को अपना सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
पफी स्लीव्स की हुई वापसी (Puff Sleeves)
यह एक पुराना ट्रेंड हुआ करता था। हालांकि, एक बार फिर से इसे फैशन में देखा जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि यह स्लीव्स इस सीजन में आपको हर जगह देखने को मिलने वाली है। कैजुअल दिनों के लिए आप स्किनी जींस के साथ पफी स्लीव्स टॉप को पहन सकती हैं। इसके लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पफी स्लीव्स के साथ क्लच और साथ में पंप्स को भी पहन सकती हैं। पंप्स दरअसल जूतों का एक प्रकार है। खास बात यह भी है कि ऑफिस के लिए यदि आप तैयार हो रही हैं तो स्ट्रेस पैंट्स के साथ आप पफी स्लीव्स टॉप पहन सकती हैं।
बोल्ड लुक देता है वॉलपेपर पैटर्न्स (Floral Tops For Women)
बोल्ड लुक यदि आपको चाहिए तो आपको प्रिंटेड जंप सूट पहनना चाहिए और साथ में पंप्स भी पहन लेना चाहिए। बालों को आप को बांध कर रखना होगा यदि आप प्रिंट को हाईलाइट करना चाहती हैं। साथ ही यदि आप पार्टी के लिए जा रही हैं तो मिड लेंथ ड्रेस आप थोड़े लाउड पैटर्न के साथ भी पहन सकती हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्टीलेटोज को भी धारण कर लेना चाहिए। यदि आप नाइट आउट के लिए दोस्तों के साथ जा रही हैं तो मिनी ड्रेस बोल्ड पैटर्न की आपको पहननी चाहिए और साथ में थाई हाई बूट्स भी पहन लेना चाहिए। पूरे साल यह प्रिंट्स ट्रेंड में रहने वाले हैं।
ब्लेजर्स का ट्रेंड पार्टी से ऑफिस तक (Blazer for Women)
यह भी एक लाजवाब फैशन ट्रेंड है। न केवल ऑफिस आप ब्लेजर पहन कर जा सकते हैं, बल्कि कॉकटेल पार्टी का भी मजा आप ले सकती हैं। प्रिंटेड ब्लेजर जब आप पहन रही हैं तो आपको इसके नीचे या तो सॉलि़ड कलर की टर्टल नेक या फिर प्लेन शर्ट को पहन लेना चाहिए। यदि इसके साथ आप स्ट्रेट पैंट्स एवं ब्लॉक हील्स का कॉन्बिनेशन बनाती हैं तो यह और लाजवाब नजर आएगा। यदि आपको इसे क्लासी बनाना है तो सिंपल गोल्ड लेयर्ड नेकलेस को भी आप अपने पहनावे में शामिल कर लीजिए। कॉकटेल पार्टी के लिए जब आप जा रही हैं तो आपको बस्टियर या फिर ब्रॉलेट पहनना चाहिए। यदि आप कैनवास शूज भी पहन लेती हैं तो आप का लुक और मजेदार हो जाएगा।
सबसे अलग लुक देंगे फेदर्स (Feather Tops Women)
फॉर्मल लुक यदि आप पाना चाहती हैं तो आपको हल्के रंग के फेदर्स के साथ पैंट्स ब्लाउज पर पहनने चाहिए। फेदर्स वाला टॉप आप फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप साथ में पंप्स भी पहन सकती हैं और मिनी बैग को लिए हुए कॉकटेल पार्टी का लुक आपको मिल जाएगा।
बेहतर और नये हुए क्रॉप टॉप्स (Crop Tops Women)
फ्लेयर्ड पैंट्स या फिर स्कर्ट के साथ आप इन्हें पहन सकती हैं। ब्लॉक हील्स पहनकर और क्रॉसबॉडी क्लच लगाकर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। ब्लेजर या श्रग के नीचे भी आप इन टॉप्स को पहन सकती है।
Also read : चाहिए पार्टी में अटेंशन, तो गोल्डन लुक से यूं पूरी होगी आपकी मुराद