Pink For Style: फैशन के ट्रेंड हमेशा बदलते रहते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें बदलते फैशन ट्रेंड के साथ खुद के भी फैशन को बदलना पसंद है तो आपको भी यह चिंता हमेशा सताती होगी कि किस तरीके से खुद को फैशन के अनुसार अपडेट रखा जाए। वैसे, इन दिनों के फैशन ट्रेंड को देखा जाए तो पिंक का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। यूं कह सकते हैं कि पिंक कलर इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि पिंक कलर में किस तरह के ड्रेस पहनकर आप खुद को स्टाइलिश लुक प्रदान कर सकते हैं।
Pink For Style – पिंक शर्ट
लेटेस्ट ट्रेंड में बेबी पिंक से लेकर डार्क शेड तक चल रहे हैं। कॉटन से लिनेन तक इन दिनों फैशन में देखने को मिल रहे हैं। पिंक शर्ट के साथ आप ट्राउजर्स को ट्राई कर सकते हैं इन्हें पहनने के बाद आपको बहुत ही डिसेंट लुक मिलेगा। चाहे तो ब्लू शर्ट के साथ ग्रे पैंट का कॉन्बिनेशन बना सकते हैं। इसके साथ आप यदि बेल्ट लगा लेंगे तो इससे आपको और भी जबरदस्त लुक मिल जाएगा।
जंप सूट
शार्ट से लेकर लॉन्ग वैरायटी तक जंपसूट की होती है। अपनी पसंद के मुताबिक आप इनका चुनाव कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि स्टाइल बढ़ाने वाली यह ड्रेस आपकी कमर से पूरी तरह से फिट होनी चाहिए। साथ में इसके स्लीक बेल्ट की पियरिंग आपको बहुत ही अलग लुक प्रदान करेगी। जंपसूट यदि आप पहन रही हैं तो आपको इसके साथ जूते, बैग और एसेसरीज का चुनाव कॉन्ट्रस्ट कलर में करना चाहिए। इससे जंप सूट पहनने के दौरान आपकी स्टाइल निखर कर सामने आएगी और हर किसी की निगाहें आप पर ही टिक जाएंगी।
सॉलिड कलर ब्लेजर – Pink For Style
पिंक शर्ट के साथ सॉलि़ड कलर के ब्लेजर को भी आप पहन सकती हैं। कैजुअल से लेकर पार्टी वियर तक में यह आप पर जंचता है। व्हाइट पैंट के साथ भी इस तरह के ब्लेजर बहुत ही अच्छे लगते हैं। यही नहीं, व्हाइट पैंट या फिर जींस के साथ भी इनकी पेयरिंग के आप कर सकती हैं। साथ में इसके कॉन्ट्रस्ट कलर का शूज पहनना चाहिए।
गुलाबी फुटवियर
हाई हील से लेकर फ्लैट फुटवियर लड़कियों के लिए पिंक ऑन डिमांड हैं। पारंपरिक से लेकर वेस्टर्न तक के लुक के साथ इसकी पेयरिंग आप कर सकती हैं। पार्टी वियर के साथ भी इसके डिफरेंट शेड पसंद किए जाते हैं। यदि आप पिंक कलर की प्रिंटेड या फिर कोल्हापुर चप्पल भी पहन लेती हैं तो इससे आपका लुक बहुत ही निखर कर सामने आता है।
यह भी पढ़े:
- अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनिए कपड़ों का रंग, करेंगे आप पर ज्यादा सूट
- ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए ये हैं बेस्ट 5 ज्वेलरी पीस
- इन 7 ब्रांडेड हैंडबैग्स से दें अपने सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश लुक
इयरिंग्स
अपने लुक को यदि आपको और खूबसूरत बनाना है तो पिंक कलर के इयररिंग्स का भी चुनाव आप कर सकती हैं। हैवी और लाइट हर तरह की डिजाइन में ये मिल जाते हैं। पिंक ड्रेस के साथ मैच करके इन्हें पहना जा सकता है। सोने, मेटल और मोतियों के अतिरिक्त पॉम पॉम या फर वाली डिजाइन भी बड़ी पसंद की जा रही है। मिक्स एंड मैच करके इन्हें आपको पहनना चाहिए।