Trendy Clothes For Women in Hindi: फैशन में हमेशा बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। खुद को अपडेट रखने के लिए महिलाएं कई तरह के कदम उठाती हैं। काफी कुछ करने के बाद भी कई बार ऐसा होता है कि कुछ-न-कुछ चीजें छूट ही जाती हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, जिन्हें यह लगता है कि लगभग सबकुछ कैरी करने के बाद भी आपके लुक में वो बात नहीं आ पा रही है, जो आनी चाहिए तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको बता रहे हैं उन स्टाइलिश चीजों के बारे में जिन्हें आप अपने वार्डरोब में शामिल कर लेंगी तो फिर आपके स्टाइल का जादू हर किसी पर चलता नजर आयेगा।
लूज फिटिंग जींस (Loose Fitting Jeans)
टाइट जींस बहुत पहन ली आपने। अब जरा लूज फिटिंग जींस भी पहन कर देखिए। जी हां, आजकल लूज जींस ही फैशन में है। न केवल यह स्टाइलिश लुक प्रदान कर रहा है, बल्कि पहनने के दौरान भी यह आपको बेहद आराम महसूस कराता है। रेट्रो लुक भी आपको इससे मिल जाता है। युवाओं के बीच आजकल इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आपके वार्डरोब में यदि यह अब तक शामिल नहीं हुआ है तो स्टाइलिश दिखने के लिए इसे आज ही शामिल कर लें।
टी-शर्ट्स T-Shirts (Trendy Fashion)
टी-शर्ट्स का भी चलन आजकल फैशन में है। कई तरह के प्रिंटेड, मोनोग्राम और टाई-डाई टी-शर्ट्स आदि आजकल अधिक चलन में देखे जा रहे हैं। विशेषकर युवाओं के बीच तो यह बेहद लोकप्रिय हो गया है। चूंकि रंगों की वैराइटी इसमें देखने को मिल रही है, इसलिए ये और अधिक पसंद किये जा रहे हैं। स्कर्ट और फ्लोरल पैंट्स पर भी महिलाएं टी-शर्ट्स पहनना पसंद कर रही हैं।
स्टाइलिश बैग (Stylish Bag)
एक वक्त था जब छोटे-छोटे हैंडबैग्स या फिर क्लच लेकर चलना महिलाओं को पसंद होता था, मगर आजकल इनकी जगह ले ली है स्टाइलिश बैग्स ने। पोटली बैग्स लेकर जहां महिलाओं को शादी-ब्याह में पहुंचे हुए देखा जा रहा है, वहीं जब वे ऑफिस के लिए जा रही हैं तो अपने साथ लंबी बेल्ट वाले पर्स लेकर जा रही हैं। आकार इनका बड़ा है तो इन्हें लेकर चलना भी आसान होता है।
लोफर्स (Loafers)
आम महिलाओं से लेकर बाॅलीवुड की सेलिब्रिटीज तक को ट्रेंडी लोफर्स पहने हुए देखा जा रहा है। यह फुटवियर के प्रति उनकी दीवानगी को दिखा रहा है। न केवल जींस, बल्कि स्कर्ट, वन पीस एवं फ्लोरल ड्रेस तक पर इन्हें महिलाएं पहनी हुई नजर आ रही हैं। ये लोफर्स न केवल आराम देने वाले होते हैं, बल्कि ये स्टाइलिश लुक भी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़े
- पाना चाहते हैं हट के लुक, तो अपने टॉप को इस तरह से करें स्टाइल (Different Style of Tops)
- पफी स्लीव्स से लेकर क्रॉप टॉप्स तक, फैशन के ये हैं टॉप 5 ट्रेंड (Fashion Trends Women)
- ब्लैक ऐंड वाइट (मोनोक्रोम) एक स्टाइलिश लुक (Monochrome Fashion Style Black White)
फ्लोरल प्रिंट Floral Print (Trendy Clothes For Women in Hindi)
इन दिनों एक और चीज जो फैशन ट्रेंड बनी हुई दिख रही है वह है फ्लोरल ड्रेस। इसके अलाव फ्लोरल साड़ियां भी इन दिनों प्रचलन में दिख रही हैं। खासकर युवाओं के मन को तो यह बहुत भा रहा है। गर्मी का सीजन दस्तक दे चुका है। ऐसे में फ्लोरल ड्रेस की डिमांड तो अब और बढ़ने जा रही है। कई तरह के फैशनेबल कपड़ों के साथ भी मिलाकर आप इन्हें पहन सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम स्टाइलिश नजर आयेगा।
न्यूड मेकअप (Nude Makeup)
फैशन तो बाॅलीवुड ही लेकर आता है। तो ऐसे में भला जो ट्रेंड वहां देखने को मिल रहा है, वह आमजनों को क्यों न भाए? न्यूट्रल शेड्स का ट्रेंड इन दिनों लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है, क्योंकि कई बाॅलीवुड अभिनेत्रियां भी इसे अपनाती हुई दिख रही हैं। न केवल न्यूट्रल कलर के कपड़े पसंद किये जा रहे हैं, बल्कि इसी कलर की लिपस्टिक से लेकर नेलपेंट तक की डिमांड महिलाओं के बीच बढ़ी है। भीड़ से अलग दिखना है तो अपने वार्डरोब में आपको न्यूट्रल कलर को शामिल कर ही लेना चाहिए।