Indulekha Oil Ke Fayde: टीवी पर आपने बहुत से ऐसे हेयर ऑयल के बारे में सुना होगा जो बालों का झड़ना खत्म कर देते हैं लेकिन 100 परसेंट की गारंटी कोई नहीं लेता है। यहां हम आपको ऐसे हेयर ऑयल के बारे में बताएंगे जिसकी कंपनी बालों का झड़ना रुकेगा इसकी पूरी गारंटी लेते हैं। इस तेल का नाम इंदुलेखा हेयर ऑयल है जिसका विज्ञापन आपने टीवी पर सबसे ज्यादा देखा होगा। ये भरोसेमंद और असरदार होने का दावा करता है जो कई मायनों में बिल्कुल सही है।
इंदुलेखा हेयर ऑयल सच में बालों का झड़ना रोककर नये बालों को उगाता है। क्या ये तेल सच में डैंड्रफ को दूर करके बालों की सही देखभाल करता है। अगर आपके मन में संदेह है तो आपको एक बार 300-400 रुपये लगाकर ये तेल खरीद लें और अगर फायदा ना हो तो बेशक इसे दोबारा नहीं लीजिएगा।
क्या है इंदुलेखा हेयर ऑयल? (Indulekha Tel Se Kya Hota Hai)
झड़ते बालों की समस्या एक आम समस्या है और आजकल हर उम्र के लोगों का बाल झड़ने लगा है। 20 से 30 सालों के युवाओं के बाल भी खूब झड़ने लगे हैं और इस आयु में युवा जब अपने करियर पर पूरा ध्यान केंद्रित करने की सोचते हैं तब उनका बाल झड़ना स्वाभाविक बन गया है। केवल लड़कियां ही नहीं झड़ते बालों से लड़के भी परेशान हैं। नये बाल उगने में बहुत समस्या आती है और ऐसे लोग 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये देकर हेयर ट्रांसप्लांट कराने में खर्च कर देते हैं लेकिन बहुत से लोगों के पास पैसा नहीं होता था वो हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकें।
उनके लिए ये तेल बहुत फायदेमंद होगा।जो लोग हेयर ट्रांसप्लांट भी करवाने में कई बार सोचते हैं और उन्हें भी इस लेख को जरूरी पढ़ लेना चाहिए। आयुर्वेदिक औषधियों से बना ये हेयर ऑयल आपके बालों का झड़ना कम कर सकता है और नये बाल उगाने में सहायक होता है।
इंदुलेखा तेल के फायदे (Indulekha Oil Ke Fayde)
इस तेल को खास तकनीक से बनाया गया है और इस तैयार करने का प्रोसेस में कोल्ड प्रोसेस्ड तकनी है जो तैयार नारियल के तेल में श्वेत कुटज की पत्तियों को भिगोकर रखा जाता है। इस तरह लंबे समय में ये तेल तैयार करना चाहिए। इसमें मौजूद पदार्थ इसे बालों के लिए सबसे उत्तम दवा हैं (Indulekha Tel Kaise Lagaye) तो चलिए बताते हैं इसे लगाने के फायदे..
- बालों का झड़ना रोकता है ।
- इसमें मौजूद एलो वेरा डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करता है ।
- नए बाल उगाने में कारगर है।
- बालों में रुसी की समस्या को दूर करता है ।
- इसमें मौजूद नीम बैक्टीरिया को ख़त्म करता है और स्कैल्प को इन्फेक्शन से बचाता है ।
- भृंगा तनाव दूर करता है। जिससे बाल कम टूटते हैं।
- श्वेत कुटज एंटी बैक्टीरियल और एंटी इनफ्लेम्मेटरी होने के कारण डैंड्रफ दूर करता है ।
- आंवला बालों की ग्रोथ में सहायक है और बालों में चमक लाता है।
- नारियल तेल कूलिंग देता है और स्कैल्प को स्वस्थ रखता है।
- बालों को सफ़ेद होने से बचाता है और काला करता है ।
- पुरुष व महिला दोनों प्रयोग कर सकते हैं ।
- अनोखे डिज़ाइन की वजह से प्रयोग करना आसान है।
यह भी पढ़े
- फ्रीजी बालों को फिर से बनाएं खूबसूरत और चमकीला, अपनाएं ये खास हेयर मास्क
- शादी या पार्टी में जाने के लिए करना है मेकअप, तो फॉलो करें ये आसान से स्टेप्स
इंदुलेखा प्रयोग कैसे करते हैं ? (How To Use Indulekha Oil In Hindi)
इंदुलेखा हेयर ऑयल के साथ आने वाली कंघी की मदद से इस तेल का प्रयोग बहुत जरूरी है। इस कंघी की मदद से तेल बालों की ज़ड़ों तक पहुंचता है। दूसरे तेल जिन्हें आप हथेली पर डालकर लगा सकते हैं और बता दें कि इस तेल को लगाना मुश्किल है। हथेली पर लगाकर बालों में लगाने से तेल बालों में रहता है और जड़ों तक नहीं पहुंच पाता है।
- सबसे पहले डब्बे में लगे कंघी को खोलें।
- अब पिन की मदद से जहां पर कंघी लगी होती है उस कैप में छेद कर लें ।
- अब उसमें से निकलने वाली कंघी को वापिस लगा दें ।
- अब कंघी को बालों में फेरें और पूरे सिर में कंघी कर लें।
- बोतल को हलके हाथों से दबाए ताकि तेल कंघी में बने छेदों से बाहर आ जाए।
- तेल लगाने के बाद उँगलियों की मदद से बालों में मसाज करें।
- एक बार लगाने के बाद 3 से 4 घंटों तक बालों को ना धोयें।
- इसके बाद फिर किसी अच्छे शैम्पू से बालों को अच्छे से धुल लें।
- अगर बाल कम झड़ते हैं तो हफ्ते में तीन बार दो दो दिन के अंतराल पर इस्तेमाल करें। अगर बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो सप्ताह में चार बार एक एक दिन के अंतराल पर प्रयोग करें।