Double Chin: आपकी ड्रेस और मेकअप भले ही आपको पर्फेक्ट लुक देता है लेकिन आपके चेहरे पर साफ दिखने वाली अतिरिक्त चर्बी आपके सारे लुक पर दाग बन जाती है। हम बात कर रहे हैं आपकी चिन यानि ठोड़ी के नीचे जमा एक्सट्रा फैट की जिसे डबल चिन भी कहा जाता है। डबल चिन (Double Chin) एक बहुत ही आम परेशानी है जो 20 में से 16 लोगों को होती है। ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आपके चिन के नीचे जमा यह फैट आपके मोटापे के कारण ही हो।
मोटापे से ग्रस्त लोगों के अलावा भी, कम वजन वाले लोग डबल चिन (Double Chin) की समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं। यह जीन्स या हॉर्मोनल चेंज की वजह से हो सकता है। डबल चिन को कम करना मुश्किल नहीं है। इसके लिए बस आपको कुछ एक्सरसाइज़ फॉलो करनी होगीं। इस लेख में आज हम आपको डबल चिन होने के कारण और डबल चिन कम करने के लिए एक्सरसाइज़ बताने जा रहे हैं। तो पहले जानते हैं –
डबल चिन होने के कारण: (Double Chin)
1. थायरॉइड
थायरॉइड का सबसे पहला लक्षण ही डबल चिन होना है। थायरॉइड हमारे गले में मौजूद एक ग्रंथी होती है। आयोडीन की कमी से थायऱइड की समस्या होती है जिसके कारण गले में सूजन आने से डबल चिन हो जाती है।
2. ढलती उम्र
उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर में कोलेजन की मात्रा कम होने लगती है जिस कारण गर्दन के आस -पास की त्वचा ढीली पड़ जाती हैै और डबल चिन के रूप में दिखाई देती है।
3. जेनेटिक कारण
कुछ शोधों में पता चला है कि डबल चिन सिर्फ मोटापे से ही नहीं बल्कि हॉर्मोनल चेंज या आनुवांशिक कारणों की वजह से भी हो सकती है। यानि अगर आपके परिवार में कोई इस समस्या से ग्रस्त है तो ये आप में भी हो सकती है।
4. गैजेट्स का ज़्यादा इस्तेमाल
डबल चिन का सबसे आम और मुख्य कारण है मोबाइल या लैपट़ॉप में गर्दन झुकाए काम करना। गर्दन झुकाए रहने से चेहरे की त्वचा नीचे की ओर जाने लगती है जो डबल चिन के रूप में दिखाई पड़ती है।
5. साइनस
यह बीमारी डबल चिन Double Chin का मुख्य कारण है। क्रोनिक साइनसाइटिस लिम्फ नोड्स में जब बढ़ोत्तरी होती है तो शरीर में सबसे ज्यादा फैट चेहरे पर इकट्ठा हो जाता है।
डबल चिन को कुछ आसान सी एक्सरसाइज़ के द्वारा कम किया जा सकता है।
डबल चिन (Double Chin) कम करने के लिए एक्सरसाइज़
1. च्युइंग गम एक्सरसाइज़
च्युइंग गम चबाने से पूरे मुंह की एक्सरसाइज़ होती है। च्युइंग गम को अधिकतम एक घंटे तक चबाते रहें। च्युइंग गम एक्सरसाइज़ सबसे आम और सबसे आसान एक्सरसाइज़ है जिससे आपकी डबल चिन बहुत जल्दी कम हो जाती है। इसी के साथ आप गुब्बारे भी फुला सकते हैं, इससे भी आपकी डबल चिन की समस्या दूर हो जाती है।
2. फिश फेस रोल एक्सरसाइज़
आप इस एक्सरसाइज़ को आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने होठों को मछली के मुंह जैसा बनाना होगा। आप मछली के मुंह जैसे होंठ बनाएं। इसे फिश पाउट भी कहते हैं। फिश पाउट बनाकर दाएं से बाएं दोनों ओर घुमाते रहें। आप फिश पाउट को एक डायरेक्शन में ले जाते हुए एक मिनट तक रुकें और फिर दूसरी ओर ले जाते हुएं रुकें। इसे 10-10 बार दोहराते रहें।
3. एयर किस एक्सरसाइज़
इसे करने के लिए अपने सिर को ऊपर करें और अपने होठों से पाउट बनाएं या ऐसे होठ बनाएं जैसे आप किस कर रहे हों। इस पॉजिशन में कम से कम 5 सैकेंड तक होल्ड रहें। अब अपने सिर और होठों को सामान्य रूप में कर लें। इस एक्सरसाइज़ को दिन में 15-15 बार दोहराएं। आप इस एक्सरसाज़ को कभी भी कर सकते हैं।
4. नेक रोलिंग एक्सरसाइज़
जब आपकी गर्दन में दर्द होता है तब आप गर्दन चारों ओर घुमाते हैं। बस आपको बिल्कुल ऐसे ही करना है। अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें और खड़े हो जाएं। अब अपने फेस को चेस्ट की तरफ लाकर कुछ समय के लिए रुक जाएं। अब अपनी गर्दन को दायीं, बायीं, आगे, पीछे सभी जगह धीरे-धीरे लेकर जाएं। ध्यान रहें कि आपको हर दिशा में गर्दन घुमाते वक्त 5 सैकेंड तक रुकना है। इसे दिन में दो बार दोहराएं।
5. जीभ को बाहर निकालना
इस एक्सरसाइज़ को टंग स्ट्रैच कहा जाता है। इसमें आप सीधे खड़े होकर आपने सिर को एकदम सामने रखकर, अपने मुंह को जितना बड़ा हो सके खोलने की कोशिश करें। अब जीभ को जितना हो सके बाहर निकालने का प्रयास करें। इस पॉजीशन में 3 से 5 सेकंड तक रहें। यह एक्सरसाइज़ दिन में तीन बार 15 मिनट तक करें।
यह भी पढ़े
- भूलकर भी ना खाएं इन जीरो कैलोरी पदार्थों को, मिल सकता है धोखा !
- शरीर के इन हिस्सों को दबाने से घटेगा वजन, निकल जायेगी सारी चर्बी
- बाजुओं की चर्बी घटानी है तो बड़े काम आएंगे ये 5 एक्सरसाइज
6. लायन फेस बनाएं
इसमें भी आपको जितनो हो सके मुंह खोलना है। मुंह खोलकर सांस को एकसाथ बाहर छोड़ें। इसी के साथ आंखे भी जितनी हो सके खोलें। यह क्रिया 3 से 4 बार दोहराएं।
नोट: इसी के साथ आप ग्रीन टी, भोजन में विटामिन ई और कम कोलेस्ट्रॉल वाले भोजन का सेवन करेेंगे तो आपकी डबल चिन कम हो सकती है। डबल चिन (Double Chin) कम करने के लिए मसाज भी एक कारगार उपाए है।