Liv 52 Tablet Uses in Hindi: हिमालय लिव 52 टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से लीवर की बीमारी और हेपेटाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है। यह हिमस्रा, कसानी, मन्दुर, अर्जुना जैसी आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है। यह लीवर की बीमारी दूर करने के साथ साथ लिवर की जहरीले तत्वों से भी रक्षा करता है। इसलिए इस दवाई को हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
लिव 52 कैसे करता है काम
लिव 52 लीवर को मजबूत बनाने के साथ साथ पाचन तंत्र को भी सुधारता है। इसके अलावा यह लिवर में एंजाइम्स को भी मेंटेन करता है। जिन लोगों को भूख न लगने की शिकायत होती है उन्हें इस दवाई के सेवन के बाद खुलकर भूख लगने लगती है।(हिमालय लिव 52 टैबलेट भूख बढ़ाने की दवा) लिवर से निकलने वाली जूस हमारे भोजन को अच्छी तरह से पचाने में मदद करती है ऐसे में अगर लिवर में किसी तरह का संक्रमण उत्पन्न हो जाए या लिवर कमजोर हो जाए तो बड़ी मुश्किल हो जाती है। Liv 52 सीरप या टैबलेट टॉक्सिंस और लीवर इंफेक्शन से बचने में मदद करता है। Liv 52 टेबलेट, सिरप, और ड्रॉप तीनो प्रकार में उपलब्ध है।
लीवर 52 के फायदे(Liv 52 Tablet Uses in Hindi)
- यह लीवर की कमजोरी दूर कर उसे स्वस्थ बनाता है। जिससे बॉडी से सही तरीके से टॉक्सिन्स निकालने में मदद मिलती है।
- डैमेज हो चुकी लीवर की कोशिकाओं को इससे जल्दी रिपेयर होने में मदद मिलती है।
- यह पाचन तंत्र को सही करता है जिससे भूख खुलकर लगती है।
- इसके सेवन से फैटी लीवर की समस्या दूर होती है।
- जिन लोगों को खून की कमी का सामना करना पड़ रहा है वह इसका सेवन कर सकते हैं। यह हिमोग्लोबिन के लेवल को सुधारने का काम करता है।
- जो लोग रोज या फिर जरूरत से ज्यादा शराब पीते हैं उनको लिव 52 का सेवन जरूर करना चाहिए। ज्यादा शराब पीने से शरीर में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे लिवर तेजी से डैमेज होने लगता है। यह दवा हमारे लिवर से ज्यादा से ज्यादा टॉक्सिन को बाहर निकालर उसे रिपेयर करने में मदद करती है।
लिव 52 का इस्तेमाल कैसे होता है(Liv 52 Uses In Hindi)
Liv 52 Tablet Uses In Hindi: दवाई चाहे कोई भी हो लेकिन उसे हमेशा डॉक्टरी सलाह के बाद ही लेना चाहिए। क्योंकि हर उम्र और रोग अवस्था के लोगों के लिए दवाई की डोज अलग होती है। आमतौर पर डॉक्टर लिव 52 की टेबलेट 1 सुबह और 1 शाम को लेने की सलाह देते हैं। लेकिन अगर किसी को लिवर की ज्यादा प्रॉब्लम हो तो 2-2 टेबलेट सुबह शाम ले सकते हैं। लिव 52 आयर्वेदिक दवाई है और अभी तक इसके साइड इफैक्ट्स(Liv 52 Side Effects In Hindi) सुनने को नहीं मिले हैं। अतः ये पूरी तरह सुरक्षित हैं। लिव 52 का इस्तेमाल हर तरह के लिवर डिजीज में किया जा सकता है। हेपेटाइटिस, भूख न लगना, पीलिया और एनीमिया में डॉक्टर्स लिवर सिरप के फायदे या टैबलेट लेने की सलाह देते हैं।
- फैटी लिवर के लक्षण और बचाव Fatty Liver Symptoms in Hindi
- लीवर की बीमारियों से बचने के उपाय – Foods to Avoid with Liver Disease
नोट: किसी भी तरह की दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर्स परामर्श जरूर लें।