Hyaluronic Acid Ke Fayde: आमतौर पर देखा जाता है कि हर व्यक्ति अपनी त्वचा व स्किन को लेकर संवेदनशील रहता है। लोग त्वचा को स्वस्थ्य व खूबसूरत बनाए रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। बढ़ती हुई उम्र के साथ शरीर में हयालूरोनिक और कोलेजन की कमी होने लगती है। जिसके कारण त्वचा धीरे-धीरे रूखी व बेजान होने लगती है। इसकी भरपाई के लिए क्रीम, सीरम, लोशन आदि रूपों में हयालूरोनिक एसिड का उपयोग करके के अपनी त्वचा को रूखा होने से बचा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको हयालूरोनिक एसिड से होने वाले चमत्कारिक फ़ायदे और इसे लगाने के सही तरीके के बारे में बताएंगे।
हयालूरोनिक एसिड लगाने से होने वाले फ़ायदे (Hyaluronic Acid Ke Fayde)
1. त्वचा को लचीला बनाए रखने में सहायक
चेहरे पर झुर्रियों और एजिंग के लक्षणों को कम करने के साथ हयालूरोनिक एसिड त्वचा के लचीलेपन को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है। एक शोध के अनुसार ऐसा माना जाता है कि, यह त्वचा के गहराई में प्रवेश करके स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाने मे मदद करता है।
2. रेडनेस को कम करें
सूर्य से निकालने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों के संपर्क से स्किन लाल हो जाती है। इसी के साथ बार-बार धूप के संपर्क में आने से त्वचा पर काफी ज्यादा ललामी बढ़ने लगती है। सूर्य से पड़ने वाली हानिकारक किरणों से बचाव के लिए हयालूरोनिक एसिड का उपयोग किया जाता है। यह आप की त्वचा को रेडनेस, सूजन, तथा अन्य प्रकार की समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करता है।
3. मॉइस्चराइजर की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
हयालूरोनिक एसिड में त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करने तथा हमारी त्वचा में नमी बनाए रखने का गुण पाया जाता है। इसलिए रूखी व ड्राई स्किन के लोगों के लिए यह एसिड काफी कारगर साबित होता है।
4. घाव जल्दी भरने में
हयालूरोनिक एसिड हमारी त्वचा में मौजूद रहता है। जिससे यह किसी भी प्रकार की चोट व घाव को भरने में सहायक होता है। ऐसा माना जाता है कि, हयालूरोनिक एसिड कॉलेजन का उत्पादन को बढ़ाता है। जिससे चोट व घाव भरने की प्रक्रिया जल्दी पूर्ण हो जाती है।
हयालूरोनिक एसिड का उपयोग करने का सही तरीका
त्वचा पर हम क्रीम, सीरम, और जेल के रूप में हयालूरोनिक एसिड का उपयोग कर सकते है। इसके साथ ही इसे हम सप्लीमेंट और इंजेक्शन के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। रात में सोने से पहले हयालूरोनिक एसिड का उपयोग किया जा सकता है।
हयालूरोनिक एसिड की कुछ बूंदों को लेकर अपनी उगलियों की सहायता से गर्दन व फेस में अच्छी तरीके से लगाएं। इस एसिड को स्किन में लगाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, इसको ज्यादा देर तक स्किन में न रगड़ें। ऐसा करने से सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
नोट:- इस लेख को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर्स की सलाह अवश्य लें।
यह भी पढ़े:-