Rahat Indori Shayari In Hindi: अगर शायरी को राहत इंदौरी का नाम दे दें तो कुछ गलत बिल्कुल ना होगा क्योंकि ग़ज़ल को खूबसूरती से कहने में राहत इंदौरी का जवाब नहीं। कब किस शायरी को, किस अंदाज़ से पेश करना है इस कला से राहत इंदौरी खूब वाकिफ हैं और अपनी कला के चलते ही आज राहत इंदौरी युवा से अधेड़ और बुजुर्गों के दिलों में भी बसते हैं। राहत इंदौरी मोहब्बत को जिंदा करते हैं, राजनीति पर व्यंग्य करते हैं, व्यवस्था पर भी शायरी की जुबान में खरी-खरी सुनाते है। उर्दू के महान शायरों में से एक राहत इंदौरी ना केवल शायर है बल्कि हिंदी फिल्मी जगत के प्रमुख गीतकारों में शामिल हैं इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने बोल से उन गीतों को यादगार बना दिया। चोरी-चोरी जब नज़रें मिलीं, तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है- सरीखे गाने इन्होने बॉलीवुड को दिए।
हर दिल पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं राहत इंदौरी। इसलिए आज हम अपने पाठकों के लिए लेकर आए हैं राहत इंदौरी के कुछ चुनिंदा शेर जो आपकी जुबां से लेकर आपके दिल तक उतर जाते हैं।
राहत इंदौरी की शायरी हिंदी में (Rahat Indori Shayari In Hindi)
- “किसने दस्तक दी, दिल पे, ये कौन है आप तो अन्दर हैं, बाहर कौन है”
2. “तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो ,मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो“
3. “जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे , मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे“
4. “बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर, जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं”
5. “ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था, मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था“
6. “रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है, चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है“
7. “हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे, कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते“
8. “मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए,और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूं हैं ?“
9. “सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है“
10. “अफवाह थी कि मेरी तबीयत ख़राब है , लोगों ने पूछ-पूछ कर बीमार कर दिया“
- जानिये महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला की कहानी, इस वजह से हुआ था एडिसन के साथ विवाद
- अजीत डोभाल की ऐसी कहानी जो हर किसे को करती है प्रेरित