देश के आईपीएस अफसर कृष्ण प्रकाश(IPS Krishna Prakash) ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है। उनकी इस उपलब्धि से उनका नाम विश्वभर में ऊंचा हो गया है। जी हां, उन्होंने अपने नाम एक ऐसा खिताब किया है, जिसके बाद आम जनता से लेकर जाने-माने लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल, कृष्ण प्रकाश ने ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स'(World Book Of Records) में अपना नाम ‘आयरन मैन’(Iron Man) के तौर पर दर्ज करवा लिया है। ऐसा करने वाले वे भारतीय सशस्त्र् बलों के पहले अधिकारी बन गए हैं।
आपको जानकर हैरानी के साथ-साथ गर्व भी होगा कि, यह रिकॉर्ड बनाने वाले वे देश के पहले सरकारी कर्मचारी हैं। साल 2017 में उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता को पूरा किया था, जिसे ‘आयरन मैन ट्रायथलॉन'(Ironman Triathlon) के नाम से जाना जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को एक दिन में 3. 8 किमी की स्वीतमिंग प्रतियोगिता, 180. 2 किमी लंबी साइकिल प्रतियोगिता और 42. 2 किमी लंबी दौड़ पूरी करनी होती है। इन सभी प्रतियोगिताओं को महज 16 से 17 घंटे के अंतराल में पूरा करना होता है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड(World Book Of Records) में इस खिताब को हासिल करने की जानकारी अधिकारी ने बुधवार सुबह को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। इन दिनों वे पिंपरी-चिंचवड में बतौर पुलिस कमिश्नर तैनात हैं। कृष्ण प्रकाश(IPS Krishna Prakash) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तीन तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्हें फर्स्ट इंडियन गवर्नमेंट सर्वेंट, सिविल सर्वेंट एंड यूनिफॉर्म्डव सर्विसेज ऑफिसर आयरन मैन ट्रायथलॉन(Ironman Triathlon) पूरी करने के सर्टिफिकेट से नवाजा जा रहा है।
उनके इस ट्वीट के बाद बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बधाई सर, आपकी सफलता से मैं बहुत खुश हूं। यह आपके चमकने का समय है”। वहीं, आईपीएस संजय कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, “बधाई केपी। आप पर गर्व है”।
यह भी पढ़े
- भोपाल की साक्षी भारद्वाज ने घर के पीछे बनाया ‘मिनी जंगल’, अब तक लगा चुकी हैं 4000 पौधे
- भारत की मरियम बनीं पहली मुस्लिम महिला न्यूरोसर्जन, कड़ी मेहनत से हासिल किया ये मुकाम
वेबसाइट की मानें तो, अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन में अग्रणी संगठनों में से ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स'(World Book Of Records) एक है। इस संगठन का काम दुनिया भर से विश्व रिकॉर्डों को सूचीबद्ध कर उसकी पुष्टि करना होता है। इस बेहद कठिन ट्रायथलॉन को पूरा करने वाले अभिनेता मिलिंद सोमन, आईपीएस अधिकारी रविंद्रकुमार सिंघल और पूर्व भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन कौस्तुभ राधकर अभी तक के कुछ प्रमुख भारतीय हैं।