Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी 2020 में उस तरह से नहीं मनाया जा सकेगा जैसे हर साल मनाया जाता रहा है। बेहद धूमधाम से मनाए जाने वाले इस पर्व पर इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ पाबंदियां हैं। दस दिनों के त्यौहार की शुरुआत गणपति स्थापना के साथ होती है। अन्य वर्ष की तुलना में इस साल गणपति स्थापना के लिए आपको महज ढाई घंटे का ही वक़्त मिलेगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको गणेश चतुर्थी 2020(Ganesh Chaturthi 2020) से जुड़ी सभी आवश्यक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानें गणेश चतुर्थी 2020 की तारीख़ और पूजा मुहूर्त


गणेश चतुर्थी को लेकर भक्तों में ख़ास उत्साह रहता है


यूँ तो गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi 2020) का पर्व मुख्य रूप से महाराष्ट्र में काफी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन अब इस त्यौहार को पूरे देश में मनाया जाने लगा है। हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता का स्थान दिया जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले गणेश पूजा जरूर की जाती है। हिन्दू धर्म में गणेश जी को विघ्नहर्ता का दर्जा दिया गया है। लिहाजा हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर को लोग बेहद धूमधाम से मनाते हैं। दस दिनों तक इस त्यौहार के दौरान विभिन्न जगहों पर पंडाल लगाए जाते हैं और गणेश जी की भव्य मूर्ति की स्थापना की जाती है। हालाँकि साल 2020 का गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi 2020) थोड़ा अलग होने वाला है। लोग अपने जीवन में सुख समृद्धि और जीवन में प्रगति के लिए गणेश चतुर्थी पर बाप्पा की मूर्ति को अपने घरों में स्थापित कर उनकी दस दिनों तक पूजा अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।
यह भी पढ़े
- हरतालिका तीज: जानिए पूजा विधि और इस व्रत का विशेष महत्व
- लालाबाग़ गणेशोत्सव मंडली ने इस साल गणेश चतुर्थी ना मनाने का लिया फैसला, यह है वजह ! (Ganesh Chaturthi 2020)
गणेश चतुर्थी 2020(Ganesh Chaturthi 2020) में छोटे स्तर पर मनाया जाएगा, इस साल बाप्पा की भव्य मूर्तियां देखने को नहीं मिलेंगी और ना ही पंडाल लगाए जाएंगे।