Hariyali Teej 2023 Puja Vidhi: कोरोना महामारी की वजह से इस साल आम इंसान से जुड़ी हर एक चीज पर फर्क पड़ा है। फिर चाहे उसकी रोजमर्रा की जिंदगी हो या फिर उसके काम या त्योहार। यही वजह है कि हर बार जहां हरियाली तीज के मौके पर महिलाएं अच्छे से तैयार होकर आपस में मिलकर इस त्योहार को मनाती थीं, तो वहीं इस बार कोरोना की वजह से महिलाएं हरियाली तीज के मौके पर घर में कैद रहने को मजबूर हैं।
इस तरह से अपने त्योहार को बना सकती हैं खास

हालांकि ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि घर पर रहकर भी महिलाएं अच्छे से सज संवर सकती हैं और एक परफेक्ट लुक के साथ अपने इस खास त्योहार को मना सकती हैं।
जानिए क्या हैं वो तरीके:-
दरअसल इस खास मौके पर आप साड़ी में भी एक ग्लैमरस लुक हासिल कर सकती हैं। यह भारतीय पहनावा आपके कुल को चार चांद लगा सकता है। दरअसल हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) के मौके पर महिलाएं खास तौर से साड़ी ही पहनती हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी से बचने के लिए महिलाएं अपने घर पर ही साड़ी में तैयार हो सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग ट्राई करना होगा, जिसके लिए टिप्स
कुछ इस तरह से हैं-

आप साड़ी में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए यूट्यूब का सहारा ले सकती हैं, जिसमें आपको पल्लू को स्टाइल करने के लिए कई ट्रेंडी लुक मिल जाएंगे।
साड़ी के बजाए आप इस बार धोती स्टाइल साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं या फिर बेल्ट के साथ भी साड़ी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को थोड़ा अलग और स्टाइलिश बना सकता है।
पल्लू की लंबाई भी आपकी साड़ी को और खूबसूरत बना देती है। इस न ज्यादा लंबा रखें और न ही ज्यादा छोटा, कोशिश करें कि पल्लू हमेशा आपके घुटनों के आस-पास ही रहे।
साड़ी के पल्लू को पिन करने के लिए आप इस बार साधारण पिन के बजाए कुछ अलग और ट्रेंडी पिनों का इस्तेमाल कर सकती हैं और कोशिश करें कि यह पिन आकार में छोटी ही हो। वहीं साड़ी के साथ अलग-अलग नेकलाइन और कट वाले ब्लाउज पहनकर भी आप एक ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।
मेकअप से लगेगा चार चांद

आपकी साड़ी के पहनावे और उसके रंग को आपके ऊपर किया गया मेकअप चार चांद लगा देता है। इससे आपकी ब्यूटी और भी ज्यादा निखर कर सामने आएगी। इसके लिए भी आप कुछ टिप्स को फॉलो कर अपने आपको औरों से अलग दिखा सकती हैं।
आजकल बारिश का मौसम है और ह्यूमिडिटी और पसीने से चेहरे का मेकअप जल्दी खराब हो सकता है, ऐस में आप ध्यान रखें कि वाटरप्रूफ फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें और इसे हल्का ही लगाएं।
आंखों के पास आप सिर्फ आइलाइनर से ही अलग खूबसूरती पा सकती हैं। इसमें आप कई शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
यह भी पढ़े
- गर्मियों में स्किन पर इस्तेमाल करें गेहूं का आटा, मिलेगा असरदार रिजल्ट !
- गुणों की खान है मेहंदी का तेल, इस तरह दे सकता है बेजान बालों में नई जान (Benefits Of Mehandi Oil)
हरियाली तीज 2023 पूजन के शुभ मुहूर्त(Hariyali Teej 2023 Puja, Vidhi)
हरियाली तीज व्रत रखने की तारीख- बुधवार, 11 अगस्त 2021
राहुकाल- बुधवार- दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक। (राहुकाल में पूजा नहीं करनी चाहिए)
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मंगलवार, 10 अगस्त को शाम 06.11 मिनट से शुरू होगी और 11 अगस्त 2021, बुधवार को शाम 04.56 मिनट पर समाप्त होगी।
अमृत काल- सुबह 01:52 से 03:26 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:29 से 17 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 14 से 03.07 तक
गोधूलि बेला- शाम 23 से 06.47 तक
निशिता काल- रात 14 से 12 अगस्त सुबह 12:25 तक
रवि योग- 12 अगस्त सुबह 09:32 से 05:30 तक।