Gorakhnath Temple: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इससे ही जुड़े हुए हैं। गोरखनाथ मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जिस पर भी इस मंदिर का साया पड़ गया, उसकी हर मुराद पूरी हो ही जाती है। एक नहीं, बल्कि ऐसी कई लोगों की कहानी मौजूद है। इस बात के यहां कई उदाहरण मिल जाते हैं। यहां हम आपको इसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
ओम प्रकाश पासवान पर बरसी कृपा – Gorakhnath Temple


सीएम योगी आदित्यनाथ बने थे सांसद


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद जब गोरखनाथ मंदिर की कमान संभाली थी तो वे सांसद चुन लिये गए थे। वर्ष 2002 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। उस दौरान अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके शिव प्रताप शुक्ला से योगी आदित्यनाथ की ठन गई थी। इसके बाद तो सरकार के खिलाफ योगी आदित्यनाथ ने बगावत का बिगुल ही फूंक दिया था।
यह भी पढ़े:
- ऐसे हुई थी श्री राम की मृत्यु, सीता माता से अलगाव के बाद ऐसे बिताया अपना जीवन !(Shri Ram Death Story)
- हनुमान का किरदार दारा सिंह ने शूटिंग के दौरान किया था ये काम, जानकर होगी हैरानी !
Gorakhnath Temple – डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की जीत
वर्ष 2002 में हिंदू महासभा ने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को शिव प्रताप शुक्ला के मुकाबले अपना प्रत्याशी बना दिया था। उस दौरान कोई डॉ अग्रवाल को जानता तक नहीं था। फिर भी योगी आदित्यनाथ ने जो सघन अभियान चलाया, उसका नतीजा यह हुआ कि कैबिनेट मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को राधा मोहन दास अग्रवाल ने 20 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया और समूचे सूबे में सनसनी फैला दी। पूरा श्रेय उन्होंने इसका योगी आदित्यनाथ को दिया था।
ये बन गए प्रत्याशी


यह सिलसिला और आगे बढ़ा। वर्ष 2007 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो गोरखनाथ मंदिर से आशीर्वाद प्राप्त करके हिंदू महासभा से जुड़े कई नेता भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बन गए। तुलसीपुर से महंत कौशलेंद्र नाथ, कुशीनगर के रामकोला विधानसभा से अतुल सिंह और नेबुआ नौरंगिया से शंभू चौधरी गोरखनाथ मंदिर का आशीर्वाद पाकर प्रत्याशी बन गए।
साथ छोड़ा तो कहीं के नहीं रहे


समय के साथ वैसे कुछ लोगों ने पार्टी बदली, मगर कहा जाता है कि मंदिर का साया जिसके भी सिर से हटा, लोगों ने उसे भुला दिया। विजय बहादुर यादव इसका सबसे सटीक उदाहरण हैं, जो गोरखनाथ मंदिर के आशीर्वाद से दो बार विधायक जरूर बने, पर इसका साथ छोड़ते ही पैदल हो गए। शंभू चौधरी और महंत कौशलेंद्र के साथ भी ऐसा ही हुआ।