IPL के 13 सीजन में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) ने शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई टूर्नामेंट में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली सबसे पहली टीम है जो अंक तालिका के टॉप पर भी है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) चोट लगने की वजह से कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे और इस दौरान कीरोन पोलार्ड(Kieron Pollard) में टीम की कमान संभाली। हालांकि रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ वापसी की और इस दौरान जब कमेंटेटर में उनसे उनकी चोट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा मैं अब बिल्कुल ठीक हूं।
अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इस बात को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि जब रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं तो उनका चयन ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता की इसकी जानकारी भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री(Ravi Shastri) को न हो।
रोहित की फिटनेस को लेकर शास्त्री ने दिया था बयान
भारतीय टीम के मुख्य कोच शास्त्री ने पिछले सप्ताह एक न्यूज चैनल से कहा था कि ‘वो चयन समिति का हिस्सा नहीं थे, इसलिए रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल करना या न करना उनका फैसला नहीं था।’
शास्त्री ने साथ ही कहा था कि ‘उन्हें रोहित की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पता था, जिसमें कहा गया था कि वह फिर से चोटिल हो सकते हैं और इसलिए उन्हें सलाह दी गई थी कि फिलहाल वापसी न करे।’
रवि शास्त्री के बयान से सहमत नहीं सहवाग
सहवाग(Virendra Sehwag) ने क्रिकब्ज से कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि ऐसा संभव हो सकता है कि रवि शास्त्री को रोहित की चोट के बारे में कोई जानकारी न हो। वह चयन समिति का हिस्सा नहीं होते, लेकिन चयनकर्ता एक या दो दिन पहले ही उनकी राय जरूर लेते होंगे कि इस बारे में वो क्या सोचते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं रवि शास्त्री के इस बयान से सहमत नहीं हूं कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं। यहां तक कि अगर वह आधिकारिक रूप से नहीं है तो भी चयनकर्ता कोच और कप्तान से गैर आधिकारिक रूप से यह पूछते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में किसे होना चाहिए।’
सहवाग ने आगे कहा कि ‘रोहित को टीम में चुना जाना चाहिए था और अगर वह फिट नहीं हो पाते तो आगे जाकर उनकी जगह किसी और को टीम में चुना जा सकता था।’
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं यह देखकर हैरान हूं कि जो खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार है उसका चयन अपने देश की टीम में खेलने के लिए नहीं हुआ। ये बीसीसीआई की ओर से कुप्रबंधन है। उनको पूरी जानकारी लेनी चाहिए थी कि अगर वो अपनी आईपीएल टीम के लिए खेल सकते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में भी रख सकते थे।’
उन्होंने कहा, ‘अगर वह चोटिल होते तो उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल किया जा सकता था। लेकिन उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया, यह मुझे समझ नहीं आता। यह अजीब है। अब, आप क्या करेंगे? वह पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ खेले थे। वह प्लेऑफ में खेलेंगे। वह कह रहा है मैं फिट हूं। फिर भी आपने उन्हें क्यों नहीं चुना।’
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने गए रोहित
बीसीसीआई ने पिछले सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। जिसमें रोहित को किसी भी प्रारूप के लिए टीम में नहीं चुना गया था।
बीसीसीआई ने कहा था, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित और इशांत शर्मा की चोट पर नजर रखेगी।”
यह भी पढ़े
- Big Boss 14: पवित्रा नहीं जैस्मिन को एजाज ने नॉमिनेशन में किया सेव, फूट-फूट कर रोने लगी ये एक्ट्रेस
- यूपी के चित्रकुट में सड़क निर्माण के दौरान मिली ये गुफा, रहस्य जानने के लिए सभी बैचेन
हालांकि बीसीसीआई के उस बयान के कुछ देर बाद ही मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर एक वीडियो और फोटो पोस्ट किया था, जिसमें रोहित नेट में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे थे।