MI Note 10 Launch: स्मार्टफोन के दीवाने जिस लम्हे का लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे वो घड़ी आ गई है। आज एमआई नोट 10 (MI Note 10) को लॉन्च किया जाएगा। स्पेन में एक पूरा इवेंट आयोजित किया गया है जिसमें इस फोन को लॉन्च करने के साथ-साथ इसके फीचर्स और कीमत से पूरा पर्दा उठाया जाएगा। आज इंटरनेशनल मार्केट के लिए इसे लॉन्च किया जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एमआई नोट 10 (Mi Note 10) कंपनी के एमआई सीसी9 प्रो (Mi CC9 Pro) का ग्लोबल वेरिएंट हो सकता है। मंगलवार को ही मी सीसी9 प्रो को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था।
कब होगा एमआई नोट 10 लॉन्च
भारतीय समय के अनुसाल शाम 4 बजे से एमआई नोट 10 का लॉन्च इवेंट शुरू होगा। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक और ट्विटर पर भी होगी। अगर आप देखना चाहते है फेसबुक या ट्विटर पर देख सकते हैं। चलिए अब बात करते हैं इसके कुछ खास फीचर्स की।
एमआई नोट 10 की खासियत
एमआई नोट 10 अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके कुछ फीचर्स की जानकारी पहले ही हो चुकी है।
जिसके मुताबिक
- इसमें 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है।
- ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम होने की भी संभावना इस फोन में है।
- ये पेंटा कैमरा सेटअप के साथ 108 मेगापिक्सल का हो सकता है।
- इसमें 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, 50x डिजिटल ज़ूम वाला 8 मेगापिक्सल का लॉन्ग टेलीफोटो लेंस और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा होने की बात कही गई है। जबकि फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।
एमआई नोट 10 की कीमत (MI Note 10 Price)
फीचर्स के बाद बारी आती है एमआई नोट 10 की कीमत की। तो अभी इस पर से पर्दा उठना बाकी है। है हालांकि संभावना जताई जा रही है कि Mi Note 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपये जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 31,000 रुपये के आसपास हो सकता है। हालांकि इसके लॉन्च इवेंट में ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
5 नवंबर को ही लॉन्च हुआ है एमआई सीसी9 प्रो (MI cc9 Pro)
चीनी कंपनी शाओमी ने 5 नवंबर को ही एमआई सीसी9 प्रो को लॉन्च किया है जो दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल वाला फोन है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।
- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 28 हजार रुपए है।
- जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 31 हजार रुपए है।
- कंपनी ने फोन का प्रीमियम एडिशन भी लॉन्च किया है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 35 हजार रुपए रखी गई है।
चीन में फोन की सेल 11 नवंबर से शुरू होगी।