Realme Narzo 10 Launch: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) की नई यूथ सेंट्रिक सीरीज के डिवाइसेज Realme Narzo 10 और Narzo 10A आज भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि, ये स्मार्टफोन पहले ही भारत में लॉन्च होने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सके थे। ऐसे में आज Realme अपने दो बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में उतार रहा है, जिसकी चर्चा भी तेज़ी से हो रही है। हम आपको यहां इन दोनों फोन के अनुमानित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप खुद डिसाइड कर सकें कि आप कौ सा खरीदना चाहते हैं?
Realme Narzo 10 और Narzo 10A के रेट


Realme Narzo 10 और Narzo 10A की लॉन्चिंग को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सूत्रों की माने तो, इस सीरीज के डिवाइसेज की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, Realme 6i को म्यांमार में 249,00 यानि (करीब 13,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से नए डिवाइस की कीमत भी इसके आसपास ही हो सकती है। इतना ही नहीं, Realme 3 थाईलैंड वर्जन की कीमत 3,999 यानि (करीब 9,400 रुपये) रखी गई है और इसी आधार पर भारत में Narzo 10A की कीमत हो सकती है।
Realme Narzo 10 और Narzo 10A के फीचर्स
कुछ दिन पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हुए थे, जिसके बाद ऑफिशियल टीजर भी सामने आया था। इन सबके आधार पर इन स्मार्टफोन में कुछ इस तरह से फीचर्स हो सकते हैं। बता दें कि दोनों ही डिवाइस ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI 1.0 हो सकते हैं।
Realme Narzo 10 के फीचर्स (Realme Narzo 10 Feature)
- 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिल सकता है।
- दो रैम ऑप्शंस 3 जीबी और 4 जीबी में लॉन्च हो सकता है।
- 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
- वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिल सकता है।
- MediaTek Helio G80 चिपसेट मिलने का अनुमान।
- 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
Realme Narzo 10 A के फीचर्स (Realme Narzo 10 A Feature)
- MediaTek Helio G70 चिपसेट मिल सकता है।
- 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
- 5000mAh बैटरी की उम्मीद।
- रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की संभावना।
- फेसबुक के बाद जियो को मिला नया इन्वेस्टर, किया इतने हज़ार करोड़ का इन्वेस्ट !
- अब आपके मोबाइल से होगी COVID-19 की ट्रेसिंग, सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला