Places To Visit In Rohru In Hindi: अगर आप इतनी गर्मी में किसी हसीन वादियों का और ठंडी जगह का प्लान बना रहे हैं तो इस पर अपनी फैमिली के साथ रोहड़ू घूमने जरूर जाए। गर्मियों में सभी अपने फैमिली या दोस्तों के साथ ठंडी जगह पर जाने का सोचते हैं फिर चाहे वह हिमाचल प्रदेश या या उत्तराखंड की बेहतरीन जगह जो टूरिस्ट प्लेसिस की लिस्ट में सबसे ऊपर है आज मैं आपको रोहड़ू हिल स्टेशन की बेहतरीन जगहों के बारे में अवगत कर आऊंगी जहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर यह गीत जरूर गुनगुन आएंगे ये हसीं वादियां ये खुला आसमां आ गए हम कहां।
आइए जानते हैं वह कौन कौन से जगह है जहां आप इस तपती गर्मी में जाकर वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं(Places To Visit In Rohru In Hindi)
- चांशल रेंज(Chanshal Range in Rohru)
अपनी रोमांचक गंतव्य के लिए जाना जाता है यह समुद्र तट से लगभग 4000 से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है यह जगह उन सैलानियों की विशेष पसंद है जो रोमांचक कार्यों को करना पसंद करते हैं। यह जगह सर्दियों में बंद रहती है और मैं अक्टूबर महीने के बीच पर्यटकों के लिए खुली रहती है। ऐसे में आप सबसे पहले चांशल रेंज ही घूमने जा सकते हैं
- सुनपुरी हिल्स(Sunpuri Hells Rohru)
यह जगह अर्धनारीश्वर के नाम से जाना जाता है पुरानी कथाओं के अनुसार इस जगह का निर्माण पांडवों ने किया था। खूबसूरत वादियां, हरियाली ,ठंडी हवा ,यहां के वातावरण को खुशनुमा बनाती हैं। सुनपुरी हिल्स के आसपास ऐसे कई प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं।
- हरकोटी(Hatkoti Rohru)
यह जगह शिमला से लगभग 105 किमी की दूरी पर मौजूद है पहाड़ों के बीच स्थित यह जगह घूमने के लिए परफेक्ट जगह है हर कोटी पवित्र स्थल भी है माना जाता है कि भगवान शिव और उनकी पत्नी देवी पार्वती के बीच एक वादा हुआ था और वह दोनों ने यहां कुछ समय बिताया था। इस जगह एक नदी भी मौजूद है जिससे बहुत सारी कथाएं जुड़ी हुई हैं
- पब्बर घाटी(Pabbar Valley Rohru)
एडवेंचर पसंद करने वाले सैलानियों के लिए यह परफेक्ट जगह हो सकती है पब्बर घाटी में मौजूद पब्बर नदी भी सैलानियों को आकर्षित करती हैं यहां पर आप ट्रैकिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं , यहां चंद्रनाहन झील घूमने के लिए जा सकते हैं इन जिलों में सलामी मछली पकड़ते हुए भी नजर आते हैं, यह जगह ट्रेकिंग के लिए भी लोकप्रिय है यहां की खूबसूरती आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं
उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी ट्रिप में मददगार होगी, आपको यह जानकारी कैसी लगी इसे लाइक और शेयर करें और अन्य लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट रैपिड लिक से जुड़े रहे।
- महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको बाली के बारे में जानना चाहिए।
- क्रिसमस पार्टी करने के लिए ये जगह हैं सबसे बेस्ट, जानिए क्या है खास
Facebook Comments