वीकेंड के दिनों में लोग खुद को काफी रिलैक्स पाते हैं और ऐसे में वो अपने वीकेंड को और बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग ऑप्शंस को चुनते हैं। कई लोग वीकेंड्स पर बाहर जाकर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ समय बिताते हैं तो वहीं कुछ लोग फिल्में देखना पसंद करते हैं। जो लोग फिल्मों के शौकीन होते हैं वो फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों की ओर रूख करते हैं।
फिल्में देखने से लोग रिलैक्स महसूस करते हैं। जब भी आप फिल्म का टिकट बुक करते हैं तो अक्सर लोगों की पहली पसंद होती है आखिरी सीट को चुनना जिससे कि वो आराम से फिल्म का मजा ले पाएं और आराम से फिल्म देख पाएं। फिल्में देखना अपने माइंड को फ्रेश करने के लिए एक बेहतर विकल्प है। हालांकि, कुछ लोगों को मूवी हाल में सीट पर जाकर बैठकर फिल्में देखना खासा पसंद नहीं होता है क्योंकि वो इसमें ज्यादा आरामदायक महसूस नहीं करते, जिसके चलते कुछ लोग घर में ही होम थिएटर पर फिल्म देखने को प्राथमिकता देते हैं।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे सिनेमाघरों के बारे में बताएंगे जो आपको सिनेमाहाल में आरामदायक सीट हीं नहीं बल्कि कई ऐसी सुविधाएं भी देते हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे। तो चलिए अब आपको बताते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही सिनेमाहालों के बारे में जो दर्शकों को फिल्में देखने के लिए ऐसी सुविधाएं देते हैं जिसे जानकर आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
ग्रीस
ग्रीस का ओलिंपिया थिएटर है जहां पर मूवी हाल्स में फिल्में देखने के लिए कुर्सियां नहीं रखी गई हैं। बल्कि अगर आप वहां पर फिल्म देखने जाते हैं तो वहां पर आपको अपना पूरा पर्सनल बेड मिलता है, जिस पर आप आराम से लेटकर फिल्म को एन्जॉय करते हुए देख सकते हैं।
मास्को
मास्को में एक थिएटर है जिसे आईडिया बेडरूम सिनेमा कहते हैं। बता दें कि इस सिनेमाघर में जाने के बाद आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आप कहीं बाहर फिल्म देखने आए हैं। इस थिएटर में जाकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी बेडरूम में आ गए हैं। यहां के हॉल में कुर्सियां हैं ही नहीं बल्कि पूरे बेड ही लगे हुए हैं। बेड के बगल में आपको एक टेबल मिलेगा जिस पर एक लैंप रखा हुआ है। साथ ही आपके आराम के लिए यहां आपको स्लीपर और कंबल भी मिलते हैं।
लंदन [Electric Cinema, England]
लंदन शहर में इलेक्ट्रिक सिनेमा नॉटिंग हिल है। बता दें कि इस सिनेमाघर को लंदन का ऐतिहासिक सिनेमा हॉल कहा जाता है। इस थिएटर में सोफे और बेड लगे हुए हैं। सभी सोफों और बेड के बीच में टेबल लैंप भी रखा हुआ है। आप इस थिएटर में सोफे और बेड किसी को भी चुन सकते हैं और फिल्म देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया के जकार्ता में एक वेल्वेट क्लास सिनेमा हॉल स्थित है। बता दें कि इस सिनेमाघर की खास बात यह है कि यहां पर आपको मुलायम बेड मिलेगा और इसी के साथ आपके बेड के साथ एक टेबल रखी हुई है जिस पर आपको खाने-पीने की सभी चीजें रखी मिलेंगी।
अमेरिका [Sci-Fi Dine-In Theater]
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक साई-फाई डाइन-इन थिएटर स्थित है। बता दें कि यहां पर आपको फिल्म देखने के लिए सीट या बेड नहीं बल्कि कार पर फिल्म देखने का एक्सपीरियंस मिलेगा। इतना ही नहीं यहां पर कार की सीट पर बैठे-बैठे आप लंच या डिनर ऑर्डर कर सकते हैं।
लंदन[Hot Tub Cinema]
लंदन में एक सिनेमाघर है जहां पर आप पानी से भरे टब में बैठकर फिल्म देख सकते हैं। आप यहां पर मजे से पानी से भरे टब में नहाते हुए फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं और साथ ही ड्रिंक्स एन्जॉय कर सकते हैं।
पेरिस
पेरिस में एक मूवी थिएटर है जिसमें लोग नाव में बैठकर फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं।
ग्रेट ब्रिटेन [Mobile Cinema]
ग्रेट ब्रिटेन में एक सिनेमाघर है जो सोलर एनर्जी से चलता है। इस थिएटर में केवल 8 लोगों के बैठने की ही जगह है। बता दें कि इसे एक मोबाइल हॉल के नाम से जाना जाता है।
हंगरी
हंगरी शहर के बुडा बेड सिनेमा की खास बात यह है कि ये पूरे सेंट्रल यूरोप का एक मात्र बेड सिनेमा हॉल है। इस हॉल में आपको डबल बेड साइज के सोफे मिलेंगे जिसमें आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने का मजा उठा सकते हैं। ये सिनेमा हॉल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में है।
मलेशिया
मलेशिया में एक सिनेमाघर है जहां पर सीटें बींस से बनी हुई हैं। इसे बीन बैग सिनेमा कहते हैं। इस हॉल में लोग बींस से बनी सीट पर आराम से बैठकर फिल्में देख सकते हैं।
तो देखा आपने दुनिया में ऐसे-ऐसे सिनेमा हॉल मौजूद हैं जिनके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते. ऐसे सिनेमाघर केवल दुनिया में नहीं बल्कि भारत में भी मौजूद हैं, जिनके बारे में हम आपको अपने अगले पोस्ट में बताएंगे.