Bubble Shield To Protect From Coronavirus Viral Video: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अभी तक दुनिया भर में इस वायरस के कुल 1 करोड़ 68 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस वायरस(Virus) के संक्रमण से बचने के लिए सभी देशों की सरकारें और लोग अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया से एक मजेदार वीडियो सामने आया है। दरअसल यहां पर एक शख्स ने कोरोना वायरस(Coronavirus) से बचने के लिए अजीबोगरीब तरकीब का इस्तेमाल किया है।
गुब्बारे को बनाया सुरक्षा कवच
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया(Australia) के बेलग्रेव में एक शख्स ने कोरोना महामारी से बचने के लिए खुद को एक बड़े से गुब्बारे के अंदर कैद कर लिया। यही नहीं इस गुब्बारे के अंदर बंद होने के बाद वह सड़क पर दौड़ लगाने लगा। इस शख्स को देखकर लोग भी हैरान रह गए। वहीं गुब्बारे में कैद यह शख्स चीख-चीखकर बोल रहा था, ‘मैं बबल के अंदर रह रहा हूं।’
वीडियो हुआ वायरल
हालांकि जब यह शख्स जोर-जोर से चीख रहा था, तो उसे देखकर उसके आस-पास मौजूद लोग डर गए। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को बेहद फनी बता रहे हैं। वहीं फेसबुक यूजर जैनिने रिग्बी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह सिर्फ बेलग्रेव में ही हो सकता है। शख्स गाना गा रहा है, आईएम द मैन इन बबल, मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इस शख्स का शुक्रिया। यह दयालुता का एक बेहतरीन कार्य था।’
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक शख्स बड़े से गुब्बारे के अंदर(Bubble Shield) बंद है और वो सड़क पर दौड़ लगा रहा है। वो चीख-चीखकर गाना भी गा रहा है। उसके आस पास से गाड़ियां भी निकल रही हैं। इस वीडियो को अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि एक हजार से ज्यादा शेयर और 600 से ज्यादा रिएक्शन भी आ चुके हैं।
यह भी पढ़े
दसवीं की इन दो छात्राओं ने स्पेस में खोजा एस्टेरोइड, नासा ने दिया ये नाम!
कर्नाटका के कोविड-19 हॉस्पिटल की हालत बेहाल, वार्ड में घूमते नजर आए सूअर, देखें वीडियो !
इसके अलावा भी जैनिने रिग्बी ने लिखा है, ‘मैं इस शख्स को नहीं जानती थी लेकिन अब जानती हूं। जब भी कोरोना वायरस खत्म होगा, तब हम मिलेंगे और कॉफी साथ पिएंगे। जिस तरह उसने सड़क पर मस्ती की है, उसको देखकर मुझे हंसी आ गई।’