Sathyavani A Professional Auto Driver From Chennai: हमारे समाज में महिलाओं को लेकर तरह तरह की कुप्रथाएं चलती आ रही हैं और कुछ लोग उन्हें कम आंकने की गलती करते हैं। जब भी कोई महिला लीक से हटकर कुछ “आउट ऑफ़ द बॉक्स” करने की कोशिश करती है तो समाज उन्हें ताना मारता है। चेन्नई की रहने वाली सत्यवानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, सत्यवानी पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं और आज से 23 साल पहले जब उन्होंने इस काम को चुना था तो सभी लोग उन्हें हेय दृस्टि से देखते थे और उनका मजाक उड़ाते थे। सत्यवानी की कहानी महिला सशक्तिकरण की जिन्दा मिसाल को पेश करती है। आज के इस लेख में हम आपको चेन्नई की महिला ऑटो ड्राइवर सत्यवानी की प्रेरणादायक कहानी को विस्तार से बताएंगे।
तीन बेटियों के बाद पति ने छोड़ा साथ
कोरूककुपेट की रहने वाली सत्यवानी का पसंदीदा काम टेलरिंग था लेकिन मुश्किल हालातों के सामने उन्हें इसे छोड़कर ऑटो चलाने का फैसला लिया। दरअसल बात यह है कि शादी के बाद जब इनकी तीन बेटियां हुईं तो इनके पति ने इनका साथ छोड़ दिया। अब बिना पति के साथ के तीन बेटियों का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो रहा था। ऐसे में उनकी माँ ने उन्हें सहारा दिया साथ ही उन्हें टेलरिंग का काम छोड़ कर ऑटो चलाने के लिए प्रेरित किया। सत्यवानी ने तमिलनाडु सरकार द्वारा शुरू की गयी ऑटो ड्राइवर बनने की योजना में दाख़िला लिया। इस योजना में उनके साथ 19 अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया था लेकिन उनके अलावा किसी ने इसे रोजगार के तौर पर नहीं चुना।
लोग उड़ाते थे मजाक
जब सत्यवानी ने एक ऑटो ड्राइवर के तौर पर शुरू किया तो शुरुआत में उनकी सवारियां उनका खूब मजाक उड़ाती थीं लेकिन उन्होंने किसी की भी बात को तवज्जो नहीं दी। अधिकांश पुरुष सवारियां उनके साथ भद्दा व्यवहार करती थीं और उन पर भद्दे कमेंट भी करती थीं।
- दिल्ली मेट्रो में हुई दो महिलाओं के बीच लड़ाई, लड़ाई का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
- साड़ी की सेल में महिलाओं के बीच हुई जमकर हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल।
अब परिवार के साथ करती हैं दूसरी महिलाओं की मदद
सत्यवानी आज अपने इस प्रोफेशन से अपनी तीन बेटियों का खर्चा उठा रही हैं और उन्हें बेहतर शिक्षा देने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही वो समाज की दूसरी जरुरतमंद महिलाओं की भी मदद करती हैं। सत्यवानी ने बहुत सी महिलाओं को ऑटो ड्राइवर बनने के लिए प्रेरित किया है। आज पूरे चेन्नई में 2000 से भी अधिक ऐसी महिलाएं हैं जो ऑटो चलाकर अपना घर चला रही हैं। इनका एक व्हाट्सअप ग्रुप भी है जिसमें ये मुसीबत की स्थिति में एक दूसरे की मदद के लिए सामने आती हैं।