Telangana Bride Cancels Wedding: बहुत सी फिल्मों में ऐसी कहानी देखने को मिली है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप पर सात फेरे लेने जा रहे हैं और इसी दौरान दुल्हन शादी करने से अचानक मना कर देती है, क्योंकि उसका एक्स बॉयफ्रेंड वहां शादी में पहुंच जाता है। इस तरह की कहानी कई बार फिल्मों में देखने को मिल चुकी है, लेकिन यदि आपको बताएं कि वास्तव में भी ऐसा इस देश में हो गया है तो क्या आपको इस पर यकीन होगा? जी हां, तेलंगाना में बिल्कुल ऐसा ही हुआ है। यह जो घटना घटी है, यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं नजर आती। यही वजह है कि हर ओर इस घटना की चर्चा होने लगी है और सोशल मीडिया में तो खासकर यह बड़ी सुर्खियां बटोर रही है।
रियल लाइफ शादी में आया ट्विस्ट (Telangana Bride Cancels Wedding)


समझाने का नहीं हुआ कोई असर
लड़की के मां-बाप और रिश्तेदारों से लेकर जो मेहमान इस शादी में पहुंचे हुए थे, सभी ने मिलकर लड़की को बहुत मनाने की कोशिश की कि ऐसा करना ठीक नहीं है। वह शादी कर ले, लेकिन दुल्हन के सिर पर तो शादी न करने का भूत सवार हो गया था। दुल्हन शादी करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। वह केवल अब अपनी मर्जी की करना चाह रही थी। किसी की भी बातों का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था।
- ले जाना था लड़की को डेट पर, किया कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया में मच गया हंगामा
- बेटी के निकाह कार्ड पर मुस्लिम शख्स ने छपवाई श्रीगणेश और राधा-कृष्ण की तस्वीरें, मुरीद हुए लोग
भाग निकला लड़का
लड़की के घरवालों की ओर से मीडिया में बताया गया है कि उन्होंने लड़के को पकड़ने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन वे उसे पकड़ने में नाकाम रहे। लड़का वहां से फरार हो गया। हालांकि, इस लड़के की वजह से यह शादी नहीं हो पाई, क्योंकि लड़की ने उसे देख कर शादी करने से मना कर दिया था। इस तरीके से जो चीजें फिल्मों और सीरियल्स में देखने को मिलती है, वह लोगों को रियल लाइफ में देखने के लिए मिल गई।