आज के ज़माने में इंटरनेट पर बेफिज़ूल के चैलेंज वायरल हो जाते है, जैसे किसी चैलेंज में चलती गाडी से उतरकर नाचना या अपनी 10 साल पुरानी फोटो सबको दिखाना इत्यादि। इन बेफिज़ूल के चैलेंज के चक्कर में कई लोगो को अस्पताल का रास्ता भी देखना पड़ा था।
बहुत समय बाद लोगो की भलाई के लिए इंटरनेट पर नया चैलेंज वायरल हुआ है जिसका नाम है #TrashTag Challeneg, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको कूड़ा उठाना पड़ेगा। जी हां, आपने सही सुना आपको अपने आस-पास की साफ़-सफाई करनी होगी। ये चैलेंज स्वच्छ भारत अभियान नहीं है। इस चैलेंज को देश-विदेश में लोग पूरा कर रहे है।
#trashtag seems to be trending. This one's from Nepal 🇳🇵 pic.twitter.com/stAxbQXhup
— Kelllvvviiinnn (@kelllvvviiinnn) March 9, 2019
वह अपने आस पास के कूड़े को साफ़ करके वहां की फोटो इंटरनेट पर हैश टैग #TrashTag डाल रहे है और दुसरो को प्रेरित कर रहे है।
Along the Potomac River south of Washington, DC #trashtag pic.twitter.com/n2uPL52LZG
— Robbie McNeil (@RMcNeil2105) March 10, 2019
इस हैशटैग की शुरआत 2015 में UCO कमपनी द्वारा की गयी थी। इनका लक्ष्य था कि अक्टूबर 2016 तक 10000 लोगो को इस अभियान में जोड़ना। इसी साल के मार्च के महीने तक ये अभियान प्रचलित हो गया और लोगो इससे जुड़ना चालु हो गए।
Usually I’m against doing good deeds just to post it online but in the case of #trashtag i am 100% for it, if that’s what it takes.
Good people are good. pic.twitter.com/VGqkDEhFuE— Megan (@bacon_N_megs) March 10, 2019
दुनिया भर में कई प्रकार के लोग इस ट्रेंड के साथ जुड़ रहे है और अपनी फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर रहे है।
https://twitter.com/EddieOhGonzales/status/1104601154808242177
सड़क किनारे गाडी रोक कर सड़क पर फेका हुआ कूड़ा उठा रहे है लोग।
Decided to pick up trash for my birthday and filled up 4 bags #20 #trashtag pic.twitter.com/EHl12o6aT5
— City Dave (@daavidcabrera_) March 10, 2019
आप भी यह चैलेंज पूरा करना चाहते है तो देखिये आपके शुरू हो जाइए अपने आस पड़ोस को साफ़ करने के लिए और सफाई करने से पहले व बाद की फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर दीजिये #TrashTag के साथ।
यह भी पढ़े: 20 रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है भारत सरकार (RBI will soon launch Rs 20 Coin)