Coronavirus Patients: पूरी दुनिया में मौत का मातम पसार रहा कोरोना वायरस अब तक किसी के भी नियंत्रण में नहीं आ पा रहा है। दुनिया के अन्य देशों के साथ भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है, लेकिन हिमाचल से जो कोरोना को लेकर खबर सामने आ रही है, वह चिंता बढ़ाने वाली है।
मुख्य सचिव ने बताया (No Symptoms of Coronavirus Still Positive)
एक पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने शिमला के पीटरहॉफ होटल में बताया है कि प्रदेशभर में कोरोना के जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें से 77 फ़ीसदी मामलों में में कोरोना के लक्षण मरीजों में नहीं देखे गए। खाची ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि केवल ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करके ही अब इस बीमारी के शिकार मरीजों को चिन्हित किया जाना मुमकिन है।
कुछ ही क्षेत्रों में रियायत (Coronavirus Patients with no Symptoms)
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कर्फ्यू जारी है और इसमें किसी भी तरह की राहत सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है। वे लोगों से अपील करते हैं कि घरों से वे अपने कम-से-कम ही निकलें। खाची ने यह भी बताया कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार की पूरी तैयारी है। कंफर्म कोरोना के मामलों के लिए 802 बेड और 64 वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। सरकार टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है। टीएमसी, आईजीएमसी एवं सीआरआई कसौली के अतिरिक्त अगले एक से दो दिनों में पालमपुर में भी टेस्टिंग शुरू होने के आसार हैं।
सीएम खुद ले रहे फोन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया है कि हर तरफ से यह दबाव बना हुआ था कि बाहर फंसे हुए जो लोग घर आना चाहते हैं, उन्हें लाया जाए। इनके दुख को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वे सैकड़ों फोन रोजाना सुन रहे हैं। सीएम ने कहा कि मेरे दोनों नंबर किसी ने फेसबुक पर डाल कर लिख दिया है कि किसी को भी हिमाचल आना है तो इन नंबरों पर संपर्क करें। ऐसे में 5 मिनट के लिए भी वे नहीं बैठ पा रहे हैं। आधा घंटा भी फोन नहीं उठाने पर 70 से 90 मिस्ड कॉल आ जाते हैं। ऐसे में कंट्रोल रूम की व्यवस्था उनकी ओर से सचिवालय में की गई है।
- चीन ने किया पूरी दुनिया के साथ धोखा, इसीलिए चीन को होना पड़ेगा अब सबसे अलग
- लखनऊ में सख़्त हुए कानून, पब्लिक प्लेस पर थूका तो होगा 5000 का जुर्माना !