Coronavirus Patients: पूरी दुनिया में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस ने अमेरिका में रहस्यमई तरीके से अब एक नए प्रकार से मरीजों की जान लेनी शुरू कर दी है। यह शरीर के अंदर खून को जमाकर मरीजों की जान ले रहा है। एक या दो जगह से नहीं, बल्कि कई जगहों से ऐसी खबर सामने आई है। अमेरिका के अटलांटा प्रांत के एमोरी यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम के अंतर्गत ऐसे 10 हॉस्पिटल हैं, जहां कोरोना मरीजों के शरीर में खून जमने के कारण उनकी जान जाने का खुलासा हुआ है।
नहीं समझ पा रहे डॉक्टर
सबसे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ऐसा आखिर हो कैसे रहा है। इस बारे में एक रिपोर्ट द वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित की गई है। इसमें अटलांटा के इन 10 अस्पतालों के आईसीयू के प्रमुख डॉ क्रेग कूपरस्मिथ के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने जब इसके बारे में और पता किया तो दुनियाभर के अन्य कई हिस्सों में भी इसी तरह की चीज देखने को मिली है। चिंता की बात यह है कि लगातार यह फैलता ही जा रहा है।
तेजी से बढ़ रहा संकट
डॉ कूपरस्मिथ के अनुसार जहां किसी अस्पताल में खून जमने के कारण 20 फीसदी मरीजों की मौत हुई है तो कई जगहों पर इसके कारण 30 से 40 प्रतिशत मरीजों की भी जान चली गई है। तेजी से यह संकट बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने का कोई तरीका भी हमारे पास मौजूद नहीं है। तरीका भी तभी पता चल सकता है, जबकि इसका कारण पता चल पाए।
बदल गया है स्वरूप
करीब एक माह पहले अमेरिका के डॉक्टरों को यह मालूम था कि किस बीमारी से उनकी लड़ाई है। ऐसे में वे इससे लड़ने के लिए आत्मविश्वास से लबरेज थे। उस वक्त कोरोना वायरस किसी शरीर में फेफड़े, किडनी, लिवर, दिल, दिमाग और आंतों पर ही सबसे अधिक बुरा प्रभाव डाल रहा था, मगर अब इसने खून को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
इसका नहीं इलाज
मेडिकल साइंस में दरअसल खून के जमाने का कोई इलाज मौजूद नहीं है। बस थिनर देकर इसे पतला किया जाता है। दिक्कत यह है कि कोरोना मरीजों के शरीर में थिनर भी ठीक से काम नहीं करता।
- लॉकडाउन साइड इफ़ेक्ट : ये बॉलीवुड अभिनेता पिछले एक महीने से जंगलों में फंसा है!
- जानें आखिर क्यों मेंटल हेल्थ पर WHO से बातचीत दीपिका को करनी पड़ी पोस्टपोन !
- उत्तर कोरिया के तानाशाह की हालत नाज़ुक, ये संभाल सकते हैं सत्ता
- नई दिल्ली: जामा मस्जिद इलाके में परिवार के 11 लोग कोरोना (Coronavirus) संक्रमित